Crime News: टूण्डला थाना पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए तीन चोरो को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने तीनो के पास से भारी मात्रा में चोरी का भी सामान भी बरामद किया गया है।
थानान्तर्गत एक निर्माण कंपनी में विगत दिनों कई लाख रूपये का सामान चोरी हुआ था। इसकी रिपोर्ट थाने में कंपनी के प्रदीप बाबू पुत्र सम्पत कुमार निवासी कुस्तियान लायन कुलीबेंदुला जिला हड़प्पा आंध्रप्रदेश ने लिखाई थी। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने उसायनी के निकट स्थित एचपी पेट्रोल पम्प के पास चोरी में शामिल तीन चोरो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया। पुलिस ने तीनो के पास से चोरी की 864 टोंटी भी बरामद की गई।
पकडे गए तीनो आरोपियों ने नाम सत्यप्रकाश पुत्र मुंशीलाल, विनय यादव पुत्र रामोतार, जेपी यादव पुत्र सतीश चंद्र तीनो आरोपी सलेमपुर नगला खार थाना टूण्डला बताया गया। तीनो चोरो को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी अंजीश कुमार, उप निरीक्षक राकेश कुमार गिरी, अंकित जादौन, सिपाही मो. आरिफ, गौरव रावत, हरिश्नन्द्र, हरिओम आदि शामिल रहे।