Janta Now
पूजा शुक्ला
उत्तर प्रदेशजालौनजिलादेशराज्य

एक पेड़ मां के नाम भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष पूजा ने विभिन्न बूथों पर वृक्षारोपण किया

रिपोर्ट ,रामनरेश ओझा 

कुठौंद : आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देश अनुसार कुठौंद पॉवर हाउस की बगिया में व बूथ इंगुर्री, बूथ इटहा, बूथ नैनापुर में वृक्षारोपण किया सर्वसामज जनप्रिय पूजा शुक्ला नेता जी ने बहिनों भाईयों से कहा प्रगति का संरक्षण हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग लिए हम सभी मिलकर अपनी वसुंधरा को हरा भरा बनाएं हम सभी मिलकर प्रत्येक बूथों पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम को सक्रियता से आगे बढ़ाने का प्रयास करते हुए “वृक्ष धरा का आभूषण” है।

मनुष्य जीवन में लकड़ी का महत्व क्या है

अपने जीवन में जितनी लकड़ी का उपयोग जन्म से लेकर अंतिम संस्कार तक जैसे बचपन में खिलौने लकड़ी के खिड़की दरवाज़े फर्नीचर लकड़ी का बुढ़ापे में लाठी का सहारा लकड़ी का और तो और अन्तिम संस्कार भी लकड़ी से हमारे जीवन में हम सब जितनी लकड़ी को उपयोग में हम सब लेते हैं उतने पेड़ों को हमें अवश्य लगाना चाहिए “आईऐ” हम सब मिलकर अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाए ।

हम सभी जनहित के लिए अभियान के सहभागी बनके एक पेड़ अपनी मां के नाम के साथ लगाकर वृक्ष (पौधों) को लगवाने का कार्य करते रहेगें, इस अवसर पर भाजपा शक्तिकेंद्र संयोजक मदारीपुर अमेंय पाण्डेय, कुठौंद पावर हाउस जेई नवनीत अग्रवाल, सुरेश कनिष्ठ लिपिक बाबू जी, बालवीर (पॉवर हाउस), शक्तिकेंद्र संयोजक पण्डितपुर विनोद शुक्ला, सुभाषा, नीलम यागिक, रिचा, सार्थिक दुवे, अमित गुप्ता, मोहित दुवे अतुल शुक्ला एवं क्षेत्र के ज्येष्ठ श्रेष्ठ जनमानस लोग उपस्थित रहे !

Related posts

जालौन की ग्राम पंचायत लहचूरा में मुख्य मार्गो पर कीचड़ ही कीचड़

jantanow

जालौन :कुठौंद में भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष पूजा शुक्ला सदस्यता अभियान चलाया गया 

Jalaun News : डॉक्टर के घर 40 लाख रूपये से अधिक की चोरी का 48 घंटे के अंदर खुलासा

jantanow

डियूटी से गायब लापरवाह शिक्षामित्र पर अभी तक नही हुई कोई कार्रवाई

ज्ञान ज्योति स्कूल घिटोरा में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में हुए रंगारंग कार्यक्रम

विवेक जैन ( बागपत )

मम्मी मुझे माफ करना, मुझ पर बहुत कर्ज है… और फिर यमुना में कूदा कपड़ा व्यापारी 

Leave a Comment