Jalaun news today : जालौन ( उरई ) : मिलेगी परिंदों को मंज़िल ये उनके पर बोलते हैं। रहते हैं कुछ लोग खामोश लेकिन उनके हुनर बोलते हैं। कहते हैं कोशिश करने बालों की कभी हार नहीं होती। यह साबित कर दिखाया है। उरई जालौन (बुंदेलखंड) के प्रसिद्ध फिल्म प्रोडक्शन ‘डीके उरई एन्टरटेनमेंट‘ ने जो लगातार अपनी शॉर्ट फिल्मों (short film) से उरई जालौन व बुन्देलखण्ड का नाम रौशन कर रहे हैं। जिन्होंने अपनी मनोरंजक व संदेशजनक फिल्मों से लोगों के दिलों को जीत लिया है।
हाल ही में इनकी नई (short film) लघु फिल्म ‘द पीजी हॉरर‘ ( The PG Horror ) जो काफी चर्चाओं में है। जो मनोरंजक होने के साथ-साथ संदेश जनक भी है। इस तरह से अपनी फिल्मों से लगातार धमाल मचाने बाले डायरेक्टर ‘डीके उरई व प्रोड्यूसर लवलेश सिंहा’ जल्द ही आ रहे हैं नयी धमाकेदार पेशकश के साथ। यह फ़िल्म जल्द ही खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी देखने को मिलेगी।
फिल्म की मुख्य टीम प्रोड्यूसर (producer) लवलेश सिंहा, निर्देशक डीके उरई, डीओपी व एडीटर – डीके उरई, लेखक – लवलेश सिंहा, कास्टिंग डा० – अशीष श्रीवास्तव, आर्ट डायरेक्टर – डीके उरई जी हैं। फिल्म निर्देशक – डीके उरई ने बताया। बुन्देलखण्ड मैं हुनर की कमी नहीं है। बस जरूरत है। छिपी हुई प्रतिभा को दुनियाँ के सामने लाने की। साथ ही उन्होंने बताया कि जल्द ही वह एक से बड़ कर एक लगातार कई सुपरहिट फ़िल्में ( superhit film) लायेंगे।जिसमें बुंदेलखंड ( Bundelkhand ) के हर उस हुनरमंद कलाकार को मौका मिलेगा। जो अपना हुनर दुनियाँ के सामने लाना चाहते हैं। फिल्म के कलाकार – डीके उरई, आशीष, अभी, हरिओम आदि। ने शानदार अभिनय कर बुंदेलखंड का गौरभ बड़ाया। साथ ही जिले की समस्त मीडिया, पत्रकारों, जिलाधिकारी व जिले के सांसद, विधायक जी ने टीम का सपोर्ट कर काफी हौंसला बड़ाया।