आज हम जॉब के लिए इंतजार कर रही महिलाओं से जुड़ी बेहद ही अच्छी खबर लेकर आए हैं । work from home 6 माह में 20 हजार महिलाओं को जॉब देने का लक्ष्य रखा गया है महिलाओं (women job) के लिए रोजगार से जुड़ी अच्छी खबर है। राजस्थान के सीएम (मुख्यमंत्री )अशोक गहलोत की बजट घोषणा के तहत महिलाओं को कौशल के अनुरूप सरकारी विभागों और निजी कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम ( work from home ) उपलब्ध कराने का काम शुरू हो गया है। इसके लिए महिला अधिकारिता विभाग ने mahilawfh.rajasthan.gov.in पाेर्टल तैयार किया है। जॉब की इच्छुक महिलाओं को इस पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। महिलाएं जनआधार के जरिए रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं। उन सरकारी विभागों और निजी कम्पनियों को भी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है, जो रोजगार उपलब्ध कराना चाहते हैं।
Sarkari Job : राजस्थान, हरियाणा, पंजाब में बंपर नौकरियां, जानिए संपूर्ण जानकारी एक क्लिक में
राशि एजेंसी तय करेगी: काम की एवज में कितना रुपया देंगे, यह संबंधित कंपनी या विभाग तय करेगा। कौशल क्षमता के अनुसार राशि बाद में कम-ज्यादा भी हो सकेगी। जिन कंपनियों में 20% महिलाएं वर्क फ्राॅम होम, उन्हें आर्थिक सहायता। जिन कंपनियों में कुल कर्मचारियों में से 20% महिलाओं काे वर्क फ्राॅम हाेम दिया जाएगा, उन कंपनियों काे आर्थिक सहायता दी जाएगी। विभाग जल्द सरकार काे प्रस्ताव भेजेगा। इधर, दूरस्थ शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों काे महिला विषय विशेषज्ञों के जरिए ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। विद्यार्थियों की स्कूल ड्रेस की सिलाई, सरकारी छात्रावास में काम आने वाले कपड़े, बेडशीट, पर्दे आदि की धुलाई संबंधी कार्य भी अब ऑनलाइन ऑर्डर के माध्यम से कराए जा सकेंगे।
PM kisan : क्या पति पत्नी दोनों को मिल सकते हैं 6 हजार ?
गहलोत सरकार की बड़ी पहल: 20 विभागों में मिलेगा काम
- 100 करोड़ रुपए का बजट दिया है सरकार ने इसके लिए।
- 150 महिलाएं रजिस्ट्रेशन करा चुकी हैं अब तक।
- 9 कंपनियों ने कराया है अब तक रजिस्ट्रेशन।
- 110 महिलाओं को जॉब के अवसर उपलब्ध करवाए जा चुके।
- 20 हजार महिलाओं को वर्क फ्राॅम होम जाॅब मिलेगा 6 माह में।
- 20 से ज्यादा विभाग चिह्नित किए हैं महिला अधिकारिता विभाग ने पहले चरण में, जहां से महिलाओं काे काम मिल सकेगा
प्रशिक्षण के लिए महिलाओ को 3 हजार रु. देगी सरकार (work from home)
महिलाओं को काम देने वाली कंपनी या सरकारी विभाग काे सरकार प्रति महिला 3 हजार रुपए देगी। एजेंसी काे बताना होगा महिला काे प्रशिक्षण देने के साथ ही काम देकर काम के बदले उसके अकाउंट में भुगतान कर दिया है।
अभी काउंटिंग से लेकर वेब डिजाइनिंग जैसे काम
विभाग की आयुक्त पुष्पा सत्यानी ने बताया- पहले चरण में अकाउंटिंग संबंधी कार्य, सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग, डेटा एनालिसिस, वेब डिजाइनिंग, टाइपिंग, डॉक्यूमेंटेशन, काउंसलिंग सेवाएं, अस्पताल में काम आने वाले कपड़ाें की सिलाई संबंधी कार्य, ग्रेडिंग, पैकिंग के काम उपलब्ध करवाए जाएंगे।