Janta Now
उत्तर प्रदेशटूंडलाराज्य

टूंडला : क्षेत्राधिकारी एवं उपजिलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया

रिपोर्ट :  सचिन सिंह चौहान 

टूंडला :  अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नालों पर कब्जा करने वाले दुकानदारों को चेतावनी देते हुए नाले पर लगे पत्थरों को जेवीसी मशीन के द्वारा तुड़वाया गया । वहीं दूसरी ओर फुटपाथ पर लगे रेहड़ी वालों को कड़ी हिदायत देते हुए उप जिलाधिकारी द्वारा चेतावनी दी गई कि अगर आगे से तुम लोगों ने दुकानें लगाई तो तुम पर आर्थिक रूप से दंड का प्रावधान किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार दीपा चौराहे पर लगे अतिक्रमण को हटाए जाने के उपरांत चार पहिए की धकेल वालों ने पुनः कब्जा करने से पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिवेश कुमार द्वारा अतिक्रमण कर पुनः काबिज होने आर्थिक रूप से दंडित करने की चेतावनी दी है साथ अधिकारी गण यह कहते नजर आए की हमारे हटते ही यह धकेल बाले तुरंत बापिस आकर अतिक्रमण कर लेते है अब यह देखना है कि तहसील प्रसासन एवं अतिक्रमण करियों क़े मध्य आंख मिचोली का खेल कब तक चलेगा ।

Related posts

बागपत : पद्मावती धाम में डॉक्टर बनने की खुशी में करायी भक्तिमय आराधना

jantanow

ज्ञानदीप स्कूल में विजेता छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

jantanow

आदर्श आचार संहिता और निर्वाचन व्यय सम्बन्धी उपबन्धों के उल्लंघनों की शिकायत हेतु ऐप जारी

Bagpat News : काठा गांव की अलका राजा ने बढ़ाया बागपत का मान

jantanow

गुड फ्राइडे पर जनपद बागपत के चर्चाे में हुई विशेष प्रार्थना सभाएं

jantanow

द ग्रेट भगत सिंह यूथ क्लब ने मनायी भगत सिंह की जयंती

jantanow

Leave a Comment