Janta Now
उत्तर प्रदेशबस्तीराज्य

जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील हर्रैया में हुआ सम्पन्न

रिपोर्ट,दिलीप कुमार

बस्ती – जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने लोगों की समस्याओं को सुना तथा समय से निस्तारित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने राजस्व वादों के निस्तारण हेतु कानूनगो एवं लेखपाल को निर्देशित किया कि विवादित स्थल पर पहुॅचने से पहले फरियादियों को अवगत कराते हुए दोनों पक्षों को गम्भीरतापूर्वक सुनें तथा सुनने के पश्चात् गुणवत्तापूर्ण एवं निष्पक्षता के साथ वादों का निस्तारण करें। निस्तारण में किसी प्रकार की कोई समस्या होती/आती है, तो तत्काल अपने उच्चाधिकारी को बताये तथा उनको भी अवगत करायें।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने भी आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना। उन्होने पुलिस अधिकारियों व थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि फरियादियों की समस्याओं का त्वरित व निष्पक्षता के साथ उनके विवादों का निस्तारण किया जाय। उप जिलाधिकारी हर्रैया विनोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 52 मामलें प्राप्त हुए, जिसमें से 02 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसमें राजस्व विभाग के 21, पुलिस के 07, विकास के 08, विद्युत के 05, समाज कल्याण के 03 तथा अन्य के 08 मामलें आये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीएमओ डा. रमाशंकर दुबे, जिला विकास अधिकारी अजय सिंह, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी राजेश त्रिपाठी, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, डीपीआरओ रतन कुमार, बीएसए अनूप कुमार, डीएसओ सत्यवीर सिंह, मत्स्य अधिकारी संदीप वर्मा, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अंकुर वर्मा तथा विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Related posts

भारतीय जैन महासंघ द्वारा लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य जॉंच शिविर

jantanow

हर्रैया ब्लाक में तैनात सचिव दुर्गा प्रसाद मनरेगा भ्रष्टाचार में प्राप्त कर रहे प्रथम स्थान

स्टेशन मार्ग पर बने प्रवेश द्वार को पालिका कर्मचारियों द्वारा हटाया गया

रचनात्मक पेंटिंग बनाकर दिया योग करने का संदेश

Baghpat

Mishan Shakti : महिलाओं को दी महिला हेल्प लाइन नंबर सम्बन्धित जानकारी

आयकर की रेड के बहाने नागौर जिले के व्यापारी को बदमाशों ने लूट लिया

jantanow

Leave a Comment