Janta Now
उत्तर प्रदेशटूंडलाराज्य

टूंडला : क्षेत्राधिकारी एवं उपजिलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया

रिपोर्ट :  सचिन सिंह चौहान 

टूंडला :  अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नालों पर कब्जा करने वाले दुकानदारों को चेतावनी देते हुए नाले पर लगे पत्थरों को जेवीसी मशीन के द्वारा तुड़वाया गया । वहीं दूसरी ओर फुटपाथ पर लगे रेहड़ी वालों को कड़ी हिदायत देते हुए उप जिलाधिकारी द्वारा चेतावनी दी गई कि अगर आगे से तुम लोगों ने दुकानें लगाई तो तुम पर आर्थिक रूप से दंड का प्रावधान किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार दीपा चौराहे पर लगे अतिक्रमण को हटाए जाने के उपरांत चार पहिए की धकेल वालों ने पुनः कब्जा करने से पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिवेश कुमार द्वारा अतिक्रमण कर पुनः काबिज होने आर्थिक रूप से दंडित करने की चेतावनी दी है साथ अधिकारी गण यह कहते नजर आए की हमारे हटते ही यह धकेल बाले तुरंत बापिस आकर अतिक्रमण कर लेते है अब यह देखना है कि तहसील प्रसासन एवं अतिक्रमण करियों क़े मध्य आंख मिचोली का खेल कब तक चलेगा ।

Related posts

बड़ौत में हुआ पश्चिम उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा लग्न सगाई समारोह

jantanow

सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया खेल दिवस 

मनरेगा भ्रष्टाचार में ग्राम पंचायत भदावल कला ने तोड़ा रिकार्ड

रोड पर जलभराव रोकने एवं जलनिकासी के समुचित उपाय किए जाये

मेरठ गॉट टेलेंट सीजन 14 के विजेता बने शहजाद मलिक

jantanow

रनुवां के किसानों ने ओलावृष्टि से हुई फसलें नष्ठ की सर्वे कराकर मुयावजा की उठाई मांग

jantanow

Leave a Comment