रिपोर्ट : सचिन सिंह चौहान
टूंडला : अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नालों पर कब्जा करने वाले दुकानदारों को चेतावनी देते हुए नाले पर लगे पत्थरों को जेवीसी मशीन के द्वारा तुड़वाया गया । वहीं दूसरी ओर फुटपाथ पर लगे रेहड़ी वालों को कड़ी हिदायत देते हुए उप जिलाधिकारी द्वारा चेतावनी दी गई कि अगर आगे से तुम लोगों ने दुकानें लगाई तो तुम पर आर्थिक रूप से दंड का प्रावधान किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार दीपा चौराहे पर लगे अतिक्रमण को हटाए जाने के उपरांत चार पहिए की धकेल वालों ने पुनः कब्जा करने से पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिवेश कुमार द्वारा अतिक्रमण कर पुनः काबिज होने आर्थिक रूप से दंडित करने की चेतावनी दी है साथ अधिकारी गण यह कहते नजर आए की हमारे हटते ही यह धकेल बाले तुरंत बापिस आकर अतिक्रमण कर लेते है अब यह देखना है कि तहसील प्रसासन एवं अतिक्रमण करियों क़े मध्य आंख मिचोली का खेल कब तक चलेगा ।