Home » उत्तर प्रदेश » टूंडला » टूंडला : क्षेत्राधिकारी एवं उपजिलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया

टूंडला : क्षेत्राधिकारी एवं उपजिलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया

Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

रिपोर्ट :  सचिन सिंह चौहान 

टूंडला :  अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नालों पर कब्जा करने वाले दुकानदारों को चेतावनी देते हुए नाले पर लगे पत्थरों को जेवीसी मशीन के द्वारा तुड़वाया गया । वहीं दूसरी ओर फुटपाथ पर लगे रेहड़ी वालों को कड़ी हिदायत देते हुए उप जिलाधिकारी द्वारा चेतावनी दी गई कि अगर आगे से तुम लोगों ने दुकानें लगाई तो तुम पर आर्थिक रूप से दंड का प्रावधान किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार दीपा चौराहे पर लगे अतिक्रमण को हटाए जाने के उपरांत चार पहिए की धकेल वालों ने पुनः कब्जा करने से पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिवेश कुमार द्वारा अतिक्रमण कर पुनः काबिज होने आर्थिक रूप से दंडित करने की चेतावनी दी है साथ अधिकारी गण यह कहते नजर आए की हमारे हटते ही यह धकेल बाले तुरंत बापिस आकर अतिक्रमण कर लेते है अब यह देखना है कि तहसील प्रसासन एवं अतिक्रमण करियों क़े मध्य आंख मिचोली का खेल कब तक चलेगा ।

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स