Home » जालौन » जिला » बैकुंठ धाम अनाथ व वृद्ध आश्रम में हुआ कावड़ शिविर का शुभारम्भ

बैकुंठ धाम अनाथ व वृद्ध आश्रम में हुआ कावड़ शिविर का शुभारम्भ

Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

जनपद बागपत के गौरीपुर जवाहरनगर गांव में गौरीपुर पुल के निकट स्थित बैकुंठ धाम अनाथ व वृद्ध आश्रम ( old age home) में कावड़ शिविर का शुभारम्भ हो गया। शिविर के संचालक अर्जुन प्रधान निवाड़ा और योगेश चौहान बागपत ने बताया कि शिविर में कावड़ियों के रहने, खाने, चिकित्सा आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है।वृद्ध आश्रमबैकुंठ धाम अनाथ व वृद्ध आश्रम के संचालक सतीश कुमार ने कहा कि कावड़ियों को आश्रम में किसी प्रकार की परेशानी नही आने दी जाएगी। शिविर में चिकित्सा सेवा प्रदान कर रहे डॉक्टर राजीव खत्री बाकनेर हरियाणा ने कहा कि वे अब तक अनेकों भोलो का इलाज कर चुके है, भोलो की सेवा करना उनको बहुत अच्छा लगता है।राजपाल सिंह गौरीपुर ने बताया कि समाज के लोग कावड़ शिविर में सेवा प्रदान कर रहे है। गौरीपुर के सतपाल प्रधान, प्रियदेव स्वतंत्र नगर सहित अनेकों लोग कावड़ शिविर में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे है।

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स