रिपोर्ट:सचिन सिंह चौहान
आगरा: फ़िरोज़ाबाद से आगरा चलने वाले प्राइवेट वाहन दे रहे है हादसे को निमंत्रण यह दृश्य शाहदरा फ्लाई ओवर का है जो की टाटा मैजिक का है । वायरल वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि टाटा मैजिक के ड्राइवर साहब ने गाड़ी मे इतनी सवारी बैठा रखी है की ड्राइवर सीट पर की ड्राइवर साहब भी ठीक से नहीं बैठ सकता ड्राईवर दरवाजे चिपक से गए है । अगर आंकड़ों में बात की जाए तो टाटा मैजिक के ड्राइवर 15 से 16 सवारियां इसमें बिठाते हैं अब यह कैसे संभव है यह तो यही जाने !
जरा सी गलती पर कभी भी बड़ी दुर्घटना होने में देर नहीं लगेगी। ऐसा नहीं है कि इस मामले से आरटीओ के बाबू या अधिकारी अवगत नहीं है । अक्सर देखा गया है कि कोई बड़ी दुर्घटना होने के बाद ही प्रशासन अपनी कुंभकरणीय नींद से जगाता है। यह लोग चलन से बचने के लिए पीछे नंबर प्लेट या तो जाली लगाकर कवर करते हैं या फिर नंबर प्लेट लगते ही नहीं और आगे की नंबर प्लेट बैंड करके रखते हैं जिससे कि ऑनलाइन चालान की संभावना नहीवत रहे।