Janta Now
उत्तर प्रदेशबस्ती

आदर्श आचार संहिला लागू होने के कारण नया कार्य शुरू नही किया जायेंगा – डीएम

रिपोर्ट: दिलीप कुमार

बस्ती – आदर्श आचार संहिला लागू होने के कारण नया कार्य शुरू नही किया जायेंगा और ना ही कोई नयी घोषणा की जायेंगी। उक्त निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है। वे कलेक्टेªट सभागार में 50 लाख रुपये से अधिक लागत की अपूर्ण/निर्माणधीन परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने मार्च माह की समाप्ति तक उपलब्ध धनराशि का अधिक से अधिक व्यय करने का निर्देश दिया है। उन्होने जनपद में निर्मित व निर्माणाधीन परियोजनाओं की 50 लाख रुपये से अधिक लागत अपूर्ण/निर्माणाधीन परियोजनाओ की विस्तृत समीक्षा किया।

बैठक में समीक्षा के दौरान उन्होने विभागीय कार्यो में शिथिलता पाये जाने पर यूपी सिडकों एवं यूपी पीसीएल के अधिकारियों का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया है। उन्होने अग्निशमन केन्द्र के अनावासीय/आवासीय भवनों का निर्माण, संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय, लघु सिंचाई प्रशिक्षण केन्द्र चंगेरवॉ, राजकीय आईटीआई मरम्मत व रंगाई-पुताई, राजकीय औद्याकिग प्रशिक्षण संस्थान में विद्युत का कार्य, आईटीआई हर्रैया सीसी रोड निर्माण कार्य, गौर प्रशासनिक भवन, सिविल कैम्प में 16 कोट बिल्डिंग के बीच फुटओवर ब्रिज को जोड़ने का निर्माण,100 सैय्या कल्याण मण्डप गनेशपुर व कप्तानगंज, मेडिकल कालेज महर्षि वशिष्ठ कैली में गैस पाइप लाइन का कार्य, प्रयोगशाला निर्माण की समीक्षा करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।

बैठक का संचालन डीएसटीओ ईशा शर्मा ने किया। इसमें सीडीओ जयदेव सीएस, एडीएम कमलेश चन्द्र, सीआरओ संजीव ओझा, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी केशवलाल व अवधेश कुमार, सरयू नहर खण्ड-4 राकेश कुमार गौतम, डीआईओएस जगदीश शुक्ल, पशुचिकित्साधिकारी डा. अमर सिंह, सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

Bagpat News: बागपत के प्रसिद्ध बाबा मोहनराम धाम में मनायी गयी धन्ना जाट की जयंती

jantanow

थाना कप्तानगंज क्षेत्र में CISF के जवानों के साथ किया गया एरिया डोमिनेशन

jantanow

खेकड़ा की रामलीला में हुआ भव्य सम्मान समारोह का आयोजन

एनबीसीसी करेगा लोगों के अपने घर का सपना पूरा : महेश पवार

21 वीं सदी के भारत निर्माण में राजीव गांधी का महत्वपूर्ण योगदान – जाहिद कुरैशी

Agra News: मीट कि दुकान को कराया पुलिस ने बंद, मालिक ने डुप्लीकेट चाबी से खोले ताले 

Leave a Comment