Janta Now
उत्तर प्रदेशबस्ती

आदर्श आचार संहिला लागू होने के कारण नया कार्य शुरू नही किया जायेंगा – डीएम

रिपोर्ट: दिलीप कुमार

बस्ती – आदर्श आचार संहिला लागू होने के कारण नया कार्य शुरू नही किया जायेंगा और ना ही कोई नयी घोषणा की जायेंगी। उक्त निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है। वे कलेक्टेªट सभागार में 50 लाख रुपये से अधिक लागत की अपूर्ण/निर्माणधीन परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने मार्च माह की समाप्ति तक उपलब्ध धनराशि का अधिक से अधिक व्यय करने का निर्देश दिया है। उन्होने जनपद में निर्मित व निर्माणाधीन परियोजनाओं की 50 लाख रुपये से अधिक लागत अपूर्ण/निर्माणाधीन परियोजनाओ की विस्तृत समीक्षा किया।

बैठक में समीक्षा के दौरान उन्होने विभागीय कार्यो में शिथिलता पाये जाने पर यूपी सिडकों एवं यूपी पीसीएल के अधिकारियों का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया है। उन्होने अग्निशमन केन्द्र के अनावासीय/आवासीय भवनों का निर्माण, संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय, लघु सिंचाई प्रशिक्षण केन्द्र चंगेरवॉ, राजकीय आईटीआई मरम्मत व रंगाई-पुताई, राजकीय औद्याकिग प्रशिक्षण संस्थान में विद्युत का कार्य, आईटीआई हर्रैया सीसी रोड निर्माण कार्य, गौर प्रशासनिक भवन, सिविल कैम्प में 16 कोट बिल्डिंग के बीच फुटओवर ब्रिज को जोड़ने का निर्माण,100 सैय्या कल्याण मण्डप गनेशपुर व कप्तानगंज, मेडिकल कालेज महर्षि वशिष्ठ कैली में गैस पाइप लाइन का कार्य, प्रयोगशाला निर्माण की समीक्षा करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।

बैठक का संचालन डीएसटीओ ईशा शर्मा ने किया। इसमें सीडीओ जयदेव सीएस, एडीएम कमलेश चन्द्र, सीआरओ संजीव ओझा, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी केशवलाल व अवधेश कुमार, सरयू नहर खण्ड-4 राकेश कुमार गौतम, डीआईओएस जगदीश शुक्ल, पशुचिकित्साधिकारी डा. अमर सिंह, सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

20 वर्षों से बन्द रास्ते को ग्रामवासियों के सहयोग से प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र कुमार ने खुलवाया

jantanow

Baghpat News Today : प्रजापिता ब्रहमा बाबा की 54 वीं पुण्यतिथि पर बागपत में दी गयी श्रद्धांजलि

jantanow

सारथी वेलफेयर फाउंडेशन ने मात्र 5 रुपये में कराया भरपेट भोजन

सेंट एंजेल्स स्कूल में किया गया नीट टॉपर्स विद्यार्थियों का सम्मान

फिल्म ऑटो ड्राइवर की शूटिंग विभिन्न शहरों के साथ-साथ अंत में नोएडा में हुई

Vedansh (Baghpat)

New Year Party in Agra : न्यू ईयर पार्टी के लिए प्रशासन की इजाजत अनिवार्य

Bhupendra Singh Kushwaha

Leave a Comment