Janta Now
Agricultureमेरठ

25 किसानों का प्रतिनिधिमंडल तीन दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम (कैट) के लिए पहुंचा गोविंद बाल्लभ पंत विश्वविधालय, उत्तराखंड

मेरठ। राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के तत्वावधान में नीर आदर्श एफ. पी. ओ. से जुड़े किसानों का 25 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए रवाना हुआ। नाबार्ड की वित्तीय सहायता एवं आयुर्वेट रिसर्च फाउंडेशन के सहयोग से किसानों का यह प्रतिनिधि मंडल जाकर क्षमता निर्माण हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करेगा।

आयुर्वेट रिसर्च फाउंडेशन के अधिकारी कृष्णा गोपाल ने बताया की प्रगतिशील किसानों का दल गोविंद वल्लभ पंत विश्वविद्यालय, उत्तराखंड, कृषि विज्ञान केंद्र, काशीपुर, गन्ना अनुसंधान केंद्र, काशीपुर, में एकीकृत कृषि, गन्ना, गेहूं, सब्जी, मुर्गी पालन, पशुपालन, मत्स्यपालन आदि में अपनाने के लिए आधुनिक प्रणाली एवं तकनीक का प्रशिक्षण प्राप्त करेगा, इस प्रशिक्षण के दौरान सीखी गयी सभी बातों को ध्यान में रखते हुए प्रगतिशील किसान अपनी आजीविका में भी बृद्धि करेंगे।

नीर आदर्श आर्गेनिक फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड से जुड़े 25 किसान सीखेंगे कृषि से जुड़ी आधुनिक तकनीक।

जिसके माध्यम से किसान की वित्तीय स्थिति में सुधार होगा। साथ ही साथ में मृदा एवं वातावरण में भी सुधार होगा। प्रतिनिधिमंडल में आयुर्वेट रिसर्च फाउंडेशन से कृष्ण गोपाल, धर्मेन्द्र कुमार एवं किसानों में विनय सैनी, पंकज कुमार,कहर सिंह, रवि दत्त एवं अन्य किसान भी उपस्थित रहे।

Related posts

UNFCCC YOUNGO के सदस्य बने अमन, पृथ्वी शिखर सम्मेलन के चर्चा बिंदुओं पर देंगे राय।

Vedansh (Baghpat)

राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2024 से अलंकृत हुए बागपत के विपुल जैन

Karwa Chauth 2023 Date Time l करवा चौथ का व्रत 2023 में कब मनाया जाएगा,और चांद किस समय दिखाई देगा ? :- डॉ वैभव अवस्थी ज्योतिष परामर्शदाता

Vaibhav Awasthy (Astrology)

raksha bandhan 2023 | इस वर्ष रक्षाबंधन का पर्व कब मनाया जाएगा? जाने:- डॉक्टर वैभव अवस्थी (ज्योतिष परामर्शदाता)

jantanow

वैभव अवस्थी को श्री राम सेना हिंदुस्तान के जिला अध्यक्ष पद पर मिली नियुक्ति

Vaibhav Awasthy (Astrology)

यूपी गॉट टैलेंट में क्रिएशन ग्रुप के सिंगिंग कलाकारों ने मचाया धमाल

jantanow

Leave a Comment