बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन
बागपत जनपद के खेकड़ा नगर में चल रही बालाजी रामलीला में रावण द्वारा अहिरावण को बुलाने, राम-रावण युद्ध, रावण की मृत्यु से लेकर राम-सीता मिलन का शानदार मंचन हुआ। खेकड़ा नगर पालिका की चेयरमैन संगीता धामा ने श्री राम जी की आरती से बालाजी रामलीला मंचन का शुभारम्भ किया। रामलीला में अहिरावण द्वारा विभिषण का भेष धारण कर राम-लक्ष्मण को उठाकर पाताल लोक ले जाना, उनको दुर्गा मां के समक्ष बलि के लिए प्रस्तुत करना, दुर्गा मां का भव्य दरबार, मां के एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत करना, हनुमान द्वारा राम-लक्ष्मण की खोज में पाताल लोक जाकर अहिरावण का वध करना, राम रावण का युद्ध, रावण का वध और राम-सीता मिलन का भव्य मंचन किया गया। दिल्ली के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया मां दुर्गा का भव्य दरबार और शिव पार्वती की सुन्दर झांकी ने हर किसी का मन मोहा।
रावण द्वारा अहिरावण को बुलाने, राम-रावण युद्ध, रावण की मृत्यु से लेकर राम-सीता मिलन तक का हुआ शानदार मंचन
खेकड़ा नगर पालिका की चेयरमैन संगीता धामा ने रामायण के सुन्दर मंचन के लिए बालाजी रामलीला के कलाकारों की प्रशंसा की और बालाजी रामलीला के समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्त्ताओं की हौसला अफजाही की और सभी से भगवान राम, उनके भाईयों और माता सीता के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। इस अवसर पर श्री बालाजी रामलीला कमेटी के प्रधान नितिन जैन, डायरेक्टर राजेश शर्मा, उप प्रधान नरेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष संजीव जैन, अंकित जैन ,सचिव प्रवीण यादव, विनोद शर्मा संस्थापक राजेन्द्र यादव, संरक्षक आनंद यादव, धर्मवीर यादव, अजय शर्मा, दीपक कुमार, गौरव वर्मा, गोविंद महेश्वरी, मनोज धामा चार्ली, मोहित जैन, मोहन बेदी, अंकुश जैन, अरुण कुमार यादव, नरेश यादव, ललित तंवर, अमित कुमार, मनोज मोगा, प्रशांत, संजय वर्मा, हिमांशु वर्मा, गौरव वर्मा, अनिल शर्मा, सूरज डांसर, अनुज कश्यप, अंकित रोहिल्ला आदि मौजूद रहे।