Home » जालौन » जिला » Baghpat News Live : धूमधाम से मनाया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागपत का 87 वां स्थापना दिवस

Baghpat News Live : धूमधाम से मनाया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागपत का 87 वां स्थापना दिवस

धूमधाम से मनाया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागपत का 87 वां स्थापना दिवस
Picture of jantaNow

jantaNow

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

जनपद बागपत के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र health center बागपत  ( hospital in baghpat ) का 87 वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बागपत डा दिनेश कुमार ने सीएचसी बागपत के इतिहास से उपस्थित लोगों को अवगत कराया और वर्तमान में सीएचसी को प्रदेश स्तर पर प्रमुख पहचान दिलाने के लिए सीएचसी बागपत chc baghpat के चिकित्सा अधीक्षक डॉ विभाष राजपूत सहित सीएचसी के समस्त चिकित्सकों व स्टॉफ की जमकर प्रशंसा की।


धूमधाम से मनाया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागपत का 87 वां स्थापना दिवस
chc baghpat




chc baghpat मे इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा दिनेश कुमार ने सीएचसी के स्थापना दिवस पर केक काटा। उपस्थित चिकित्सकों व स्टॉफ के लोगों ने एक-दूसरे को केक खिलाकर सीएचसी बागपत के स्थापना दिवस की खुशियों को एक-दूसरे के साथ साझा किया। इसके उपरान्त चिकित्सकों व स्टाफ के लोगो ने सीएचसी बागपत में ईलाज के लिये आये मरीजों को फलों का वितरण किया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बागपत, बागपत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ विभाष राजपूत, सीएचसी बागपत के समस्त चिकित्सक और स्टॉफ के लोग उपस्थित थे।



jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स