Janta Now
धूमधाम से मनाया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागपत का 87 वां स्थापना दिवस
उत्तर प्रदेशजिलाबागपतराज्य

Baghpat News Live : धूमधाम से मनाया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागपत का 87 वां स्थापना दिवस

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

जनपद बागपत के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र health center बागपत  ( hospital in baghpat ) का 87 वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बागपत डा दिनेश कुमार ने सीएचसी बागपत के इतिहास से उपस्थित लोगों को अवगत कराया और वर्तमान में सीएचसी को प्रदेश स्तर पर प्रमुख पहचान दिलाने के लिए सीएचसी बागपत chc baghpat के चिकित्सा अधीक्षक डॉ विभाष राजपूत सहित सीएचसी के समस्त चिकित्सकों व स्टॉफ की जमकर प्रशंसा की।


धूमधाम से मनाया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागपत का 87 वां स्थापना दिवस
chc baghpat




chc baghpat मे इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा दिनेश कुमार ने सीएचसी के स्थापना दिवस पर केक काटा। उपस्थित चिकित्सकों व स्टॉफ के लोगों ने एक-दूसरे को केक खिलाकर सीएचसी बागपत के स्थापना दिवस की खुशियों को एक-दूसरे के साथ साझा किया। इसके उपरान्त चिकित्सकों व स्टाफ के लोगो ने सीएचसी बागपत में ईलाज के लिये आये मरीजों को फलों का वितरण किया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बागपत, बागपत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ विभाष राजपूत, सीएचसी बागपत के समस्त चिकित्सक और स्टॉफ के लोग उपस्थित थे।



Related posts

देशभर से 1 लाख क्विंटल फूल पहुंचा अयोध्या,दुल्हन की तरह सज रही रामनगरी

श्री जाहरवीर गोगामेड़ी डौला में हुआ वार्षिक मेले का भव्य आयोजन

आचार्य श्री सन्मतिसागर जी महाराज ने जगाई थी शिक्षा की अलख : त्रिलोक चंद जैन

Weather Update: आज से तीन दिनों तक 5 राज्यों में होगी झमाझम बारिश, जानिए मौसम विभाग का अलर्ट

jantanow

बीईओं प्रभात श्रीवास्तव की मिलीभगत से चोरी से कटे पेड़ मामले में 15 दिन बाद भी नही हुई कोई कार्रवाई

jantanow

दिव्यांगजन सशक्तीकरण पुरस्कार हेतु आवेदन प्राप्ति की तिथि 15 जुलाई निर्धारित

Leave a Comment