रिपोर्ट: सचिन सिंह चौहान
टूंडला : अमृत योजना क़े तहत शुद्ध पेयजल को प्रदर्शित करता “ये है नया भारत ” का स्टेचू
टूंडला : अमृत योजना क़े तहत टुंडला रेलवे स्टेशन का कायाकल्प ( सौंदरियाकरण ) करके स्टेशन को नया रूप देने हेतु चल रहें निर्माण क़े तहत रेल यात्रियों की सुविधा क़े लिए भारत सरकार क़े रेल मंत्रालय द्वारा एक स्टेचू का निर्माण किया गया है। आपको बताते चलें कि टुंडला के रेलवे यात्री विश्राम घर में रेल विभाग क़े अधिकारीयों द्वारा रखवाया गया है । रखें गये स्टेचू पर प्रदर्शित अक्षरों को रेल यात्री द्वारा अनजाने में जल्द बाजी में छति ग्रस्त हुआ ।