Home » बागपत » बड़ौत » नराकास बागपत ने कालिंदी धारा डिजिटल पत्रिका का किया विमोचन, राजभाषा शील्ड की भी घोषणा की

नराकास बागपत ने कालिंदी धारा डिजिटल पत्रिका का किया विमोचन, राजभाषा शील्ड की भी घोषणा की

नराकास बागपत ने कालिंदी धारा डिजिटल पत्रिका का किया विमोचन, राजभाषा शील्ड की भी घोषणा की
Picture of jantaNow

jantaNow

रिपोर्ट – अमन कुमार 

बड़ौत। गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग की इकाई नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति बागपत की अर्द्धवार्षिक बैठक शुक्रवार को आयोजित हुए जिसमें गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के कार्यान्वयन सहायक निदेशक अजय कुमार चौधरी और नराकास बागपत समिति अध्यक्ष देवल एस पारिख ने नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य कार्यालयों द्वारा विगत छह माह में राजभाषा कार्यान्वयन संबंधी कार्यनिष्पादन और हिंदी के प्रयोग एवं प्रचार प्रसार की समीक्षा की एवं कार्यालयी प्रयोग में हिंदी के अधिक से अधिक प्रयोग की अपील की।



उन्होंने कहा कि भारत सरकार की राजभाषा नीति के अनुरूप सभी सदस्य कार्यालयों में राजभाषा हिंदी का उत्कृष्ट कार्यान्वयन सुनिश्चित करना ही समिति का परम ध्येय है। वहीं नराकास बागपत के अध्यक्ष देवल एस पारिख ने कहा कि सभी कार्यालयों में राजभाषा हिंदी के लिए अनुकूल वातावरण का सृजन किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने समिति सदस्यों के बीच बेहतर समन्वय एवं सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया। बैठक का संचालन कर रहे समिति सचिव प्रकाश माली द्वारा समिति को सक्रिय बनाने के लिए की गई पहल को सभी ने सराहा।नराकास बागपत ने कालिंदी धारा डिजिटल पत्रिका का किया विमोचन, राजभाषा शील्ड की भी घोषणा की



बैठक में गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग के कार्यान्वयन सहायक निदेशक अजय कुमार चौधरी ने नराकास की वार्षिक पत्रिका कालिंदी धारा के डिजिटल संस्करण का विमोचन किया गया जिसका संपादन नेहरू युवा केंद्र बागपत कार्यालय में कार्यरत अमन कुमार ने किया। पत्रिका में सदस्य कार्यालयों के अधिकारी कर्मचारियों को रचनाओं को शामिल किया गया। बैठक का संचालन कर रहे नराकास बागपत के सचिव प्रकाश माली ने राजभाषा की आगामी गतिविधियों, प्रतियोगिताओं एवं हिंदी कार्यशालाओं की भी घोषणा की। साथ ही भारत सरकार द्वारा तैयार किए गए कंठस्थ सॉफ्टवेयर के विषय में जानकारी दी।नराकास बागपत ने कालिंदी धारा डिजिटल पत्रिका का किया विमोचन, राजभाषा शील्ड की भी घोषणा की



वहीं बैठक में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम विजेता बने चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय पशु स्वास्थ्य संस्थान से मोनिका श्रीवास्तव, द्वितीय स्थान पर नेहरू युवा केन्द्र बागपत से अमन कुमार, तृतीय स्थान पर यूको बैंक से सुश्री शमा एवं अनुज कुमार व सांत्वना श्रेणी में यूको बैंक से निशु शर्मा और एसबीआई से अश्वनी कुमार को प्रमाण पत्र व पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।नराकास बागपत ने कालिंदी धारा डिजिटल पत्रिका का किया विमोचन, राजभाषा शील्ड की भी घोषणा की



साथ ही सदस्य कार्यालयों के बीच हिंदी राजभाषा के प्रगामी प्रयोग को प्रोत्साहित करने के लिए वार्षिक राजभाषा शील्ड 2022-23 की घोषणा की गई जिसमें कार्यालय संवर्ग में प्रथम स्थान पर चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय पशु स्वास्थ्य संस्थान और द्वितीय स्थान पर नेहरू युवा केन्द्र बागपत रहे। वहीं बैंक व बीमा संवर्ग में प्रथम स्थान पर बैंक का बड़ौदा द्वितीय स्थान पर भारतीय स्टेट बैंक तृतीय स्थान पर भारतीय जीवन बीमा निगम और प्रोत्साहन श्रेणी में पंजाब नेशनल बैंक व यूको बैंक रहे।नराकास बागपत ने कालिंदी धारा डिजिटल पत्रिका का किया विमोचन, राजभाषा शील्ड की भी घोषणा की



इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र बागपत से जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी, पंजाब नेशनल बैंक से वंदना तोमर, चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय पशु स्वास्थ्य संस्थान से सहायक निदेशक विकास गुप्ता, बैंक ऑफ बड़ौदा से मंजीत साव, स्टेट बैंक से राजभाषा उप प्रबंधक रोहिणी सिंह, इंडियन पोस्ट बैंक से नवीन कुमार आदि मौजूद रहे।


jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स