Home » उत्तर प्रदेश » बस्ती » पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने किया जानलेवा हमला , मुकदमा दर्ज , जांच में जुटी नगर पुलिस

पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने किया जानलेवा हमला , मुकदमा दर्ज , जांच में जुटी नगर पुलिस

Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

रिपोर्ट,दिलीप कुमार

बस्ती ( नगर ) – नगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अक्सड़ा चौराहे पर दबंगों ने पुरानी रंजिश को लेकर दिनांक – 05-04-2024 को अजीम खां पुत्र नईम खां एवं जलालुद्दीन पर जानलेवा हमला कर दिया था । जानलेवा हमला में घायल अजीम खां पुत्र नईम खां एवं जलालुद्दीन के परिवार के सदस्यों के तहरीर पर नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल में नगर पुलिस जुट गई है ।


सूत्रों के मुताबिक दिनांक – 05-04-2024 को अक्सड़ा चौराहे पर शाम को समय लगभग 05 बजे अजीम खां पुत्र नईम खां एवं जलालुद्दीन पुत्र इस्लाम अक्सड़ा चौराहे पर खड़े थे । अजीम खां एवं जलालुद्दीन को देख दबंग आग बबूला हो गए और इरसाद अहमद , शहजाद अहमद , अमिर खान पुत्र रईश अहमद व अमन खान पुत्र याकूब खान आदि लोग गोल बनाकर लाठी-डंडे व हाकी से अजीम एवं जलालुद्दीन को मारने पीटने लगे ।

लाठी – डंडे के प्रहार से अजीम बेहोश हो गए एवं अजीम के सिर , पीठ , पैर में काफी चोट लगी थी और जलालुद्दीन को भी काफी चोट लगी थी । अक्सड़ा चौराहे पर उपस्थित लोगों ने घायल अजीम एवं जलालुद्दीन को एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के दौरान मामला गंभीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था । मारपीट की सूचना पहुंची नगर पुलिस ने घायल अजीम एवं जलालुद्दीन के परिवार के सदस्यों के द्वारा दिये गये तहरीर पर इरसाद अहमद , शहजाद अहमद , आमिर खान के खिलाफ धारा – 323,504,506,308 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है । इस सम्बंध प्रभारी निरीक्षक जयवर्धन सिंह ने बताया कि मार-पीट मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नही हुई है । उक्त प्रकरण की जांच चल रही है ।

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स