Janta Now
पैरामाउंट पब्लिक स्कूल में हुआ मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन
Educationबागपत

पैरामाउंट पब्लिक स्कूल में हुआ मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

Baghpat News – पब्लिक स्कूल अग्रवाल मंडी टटीरी में मेंहदी प्रतियोगिता (mehndi competition) का आयोजन किया गया, इसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और हाथों पर एक से बढ़कर एक खूबसूरत मेहंदी रचाकर सभी का मन मोह लिया। स्कूल के प्रबंधक बिजेंद्र सिंह ने बताया कि मेहंदी प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान वंशिका, द्वितीय स्थान अंशिका और तृतीय स्थान यूविशा ने प्राप्त किया।पैरामाउंट पब्लिक स्कूल में हुआ मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

इसके जूनियर वर्ग से प्रथम स्थान वंशिका, द्वितीय स्थान सूजल और तृतीय स्थान मानसी ने प्राप्त किया। स्कूल के प्रबंधक बिजेंद्र सिंह व प्रधानाचार्य ने छात्राओं द्वारा रचाई गई मेहंदी की सराहना की और विजेता सभी छात्राओं को उपहार देकर पुरस्कृत किया। बिजेंद्र सिंह ने कहा की सभी छात्राओं को तीज- त्यौहार पर होने वाले ऐसे आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

पैरामाउंट पब्लिक स्कूल में हुआ मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन इससे उनके अंदर छुपी हुई कला निकलकर बाहर आती है। इस अवसर पर आरती सिंह, साक्षी प्रजापति एवं समस्त अध्यापिकाएँ उपस्थित रही।


Related posts

एपीजे अब्दुल कलाम नेशनल ड्राइंग ओलंपियाड का रिजल्ट हुआ घोषित

jantanow

रालोद व सपा का बागपत में राजूद्दीन के पक्ष में जबरदस्त चुनाव प्रचार

jantanow

नेहरू युवा केन्द्र बागपत के पौधारोपण अभियान से जुड़े युवा पर्यावरण प्रहरी

Baghpat

डाक्टर संजय तोमर को लोकपाल गुप्ता सम्मान मिलने से जनपद बागपत में खुशी की लहर

jantanow

UP NEWS : मुलायम सिंह जैसी महान शख्सियत सदियों में कभी कभार जन्म लेती है – संजय डीलर

jantanow

बागपत जिले में मनाया गया भगवान शांतिनाथ का निर्वाण महोत्सव

jantanow

Leave a Comment