Home » राज्य » गेटवे में हुआ काइट फ्लाइंग प्रतियोगिता का आयोजन

गेटवे में हुआ काइट फ्लाइंग प्रतियोगिता का आयोजन

गेटवे इंटरनेशनल स्कूल
Picture of विवेक जैन ( बागपत )

विवेक जैन ( बागपत )

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

गेटवे इंटरनेशनल स्कूल बागपत (Gateway International School Baghpat)  में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर काइट फ्लाइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही तिरंगा विषय पर बच्चों ने तीन रंगों के पेपर का प्रयोग करते हुए विभिन्न प्रकार की वस्तुएं बनाई। बच्चों ने पतंग, टोपी, वॉल हैंगिंग, तितली, बैंड इत्यादि विभिन्न प्रकार की वस्तुएं बनाई। साथ ही बच्चों ने मानव श्रृंखला द्वारा भारत का नक्शा बनाते हुए आजादी का जश्न बनाया।गेटवे इंटरनेशनल स्कूल

आजादी के जश्न में बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों में भी काफी उत्साह दिखा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित चौहान तथा प्रबंधक कृष्ण पाल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) का पावन दिन प्रत्येक भारतीय के लिए एक महापर्व है। यह वह दिन है जिस दिन सदियों से दासता की जंजीर में जकड़े भारतवर्ष ने स्वतंत्रता की सांस ली थी। इसी बात को प्रदर्शित करते हुए गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों ने मानव श्रृंखला के द्वारा स्वतंत्र भारत के नक्शे को बनाया। बच्चों के हाथों में तिरंगा पतंग इस बात की साक्षी थी कि आज हमारा देश दिन प्रतिदिन सफलता के आकाश को छूता हुआ आगे बढ़ रहा है तथा सभी बाधाओं को पार कर आज प्रत्येक क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।गेटवे इंटरनेशनल स्कूल

गेटवे स्कूल में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर हुई मास्क मेकिंग प्रतियोगिता

इसी बात को प्रदर्शित करते हुए आजादी की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर 177 बच्चों ने मिलकर मानव श्रृंखला द्वारा भारत का नक्शा बनाया। प्रधानाचार्य अमित चौहान ने सभी बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि इस अवसर पर सभी बच्चों को यह प्रतिज्ञा करनी चाहिए कि वह किसी भी प्रकार के आलस्य को अपने जीवन में स्थान नहीं देंगे व सदैव ऊर्जावान व कर्मठ होकर अपने परिवार समाज और देश हित में कार्य करेंगे। इस अवसर पर संजय शर्मा, अजय राणा, प्रतिभा राज, सवेरा जैन, मनोरमा आदि उपस्थित थे।गेटवे इंटरनेशनल स्कूल

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स