रिर्पोट: दिलीप कुमार
बस्ती ( कप्तानगंज ) – राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पोखरा बाजार के प्रभारी डा० रमाकांत द्विवेदी ने अपनी टीम के साथ आंगनवाड़ी केन्द्र पोखरा, कुढ़वा , रमवापुर कला आदि केन्द्रों पर पोषण पखवाड़ा के अन्तर्गत जागरूकता अभियान चलाया गया । पोषण पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य लोगों को शरीर में होने वाली पोषक तत्वों की कमी एवं पोषक तत्वों की आवश्यक पूर्ति के बारे में जानकारी देना है ।
राजकीय आयुर्वेदिक पोखरा टीम ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं नव निहाल बच्चों को पोषक तत्वों से होने वाले रोगों के बारे में बताया गया । बच्चों के शारीरिक विकास एवं मानसिक विकास के लिए प्रोटीन युक्त पोषक तत्वों को समय – समय पर बच्चों को देना चाहिए ताकि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाएं और गंभीर बीमारियों से बचा जा सके एवं शरीर स्वस्थ्य रहे ।
बच्चों को साफ – सफाई से सम्बंधित जानकारी भी दी गई क्योंकि ज्यादा तर बीमारी साफ – सफाई न होने के कारण अर्थात् गन्दगी के कारण होती है । घर के आस -पास साफ – सफाई रखे । लोगों को मोटे अनाज के प्रयोग से स्वास्थ्य के नियम और दादी की रसोई जैसे रुचिकर विषयों के अंतर्गत जन सामान्य को जागरूक किया गया । आयुर्वेदिक चिकित्सा के बारे में भी जागरूक किया गया । आयुर्वेदिक उपचार से शरीर पर कोई साइड इफेक्ट नहीं पड़ता है और आयुर्वेदिक उपचार से अधिकतर रोगों को जड़ से खत्म किया जा सकता है ।
जब शरीर में कोई रोग हो या आवश्यक हो तो तभी चाहे अंग्रेजी एवं आयुर्वेदिक दवाइयों का प्रयोग करना चाहिए । आयुर्वेदिक दवाइयां सस्ते दामों पर हर मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध रहता है जो आसानी से प्रत्येक स्त्री – पुरुष को मिल जाता है । पोषण पखवाड़ा जागरूकता अभियान के समय डा० रमाकांत द्विवेदी , फार्मासिस्ट , वार्ड ब्याय नेबू लाल , आंगनबाड़ी कार्यकत्री समेत अन्य लोग उपस्थित रहे ।