रिपोर्ट : मुहम्मद शाहनजर सिराज
मुज़फ्फरनगर। पति से क्लेश के चलते महिला द्वारा गंग नहर में कूदकर आत्महत्या का प्रयास करने से सनसनी फ़ैल गई। आस पास मौजूद कुछ साहसिक युवकों ने जान पर खेलकर नहर में डूब रही महिला को बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार रतनपुरी गांव निवासी वीरेंद्र की पुत्री सविता का विवाह मुजफ्फरनगर के मोहल्ला रैदासपुरी निवासी शुभम के साथ हुआ है। बुधवार दोपहर को खतौली गंगनहर पुल के पास कुछ देर परेशान हालत में घूमने के बाद सविता ने अचानक पुल से गंग नहर में छलांग लगा दी।
सविता को नहर में कूदते देख मौके पर तमाशबीनों का जमावड़ा लग गया। आस पास मौजूद कुछ युवकों ने अपनी जान पर खेलकर नहर के पानी में डूब रही सविता को बाहर निकाला। महिला के नहर के पानी में छलांग लगाने की सूचना मिलते ही आनन-फानन मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सविता को सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के सूचना देते ही सविता के मायके और ससुराल वाले अस्पताल पहुंच गए। सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रैफर कर दिया।