रिर्पोट: ब्रजेश उदैनिया
जालौन। ग्राम पंचायत रनुवां ओलावृष्टि से नष्ट हुई रवि की फसलों का सर्वेक्षण कराकर मुआवजा दिलाए जाने की मांग को लेकर दो दर्जन किसानों ने उप जिला अधिकारी को ज्ञापन देते हुए लगाई गुहार।
रनवा निवासी किसान रामबाबू निरंजन ,सुरेंद्र कुमार ,प्रहलाद, मानसिंह आदि दो दर्जन से अधिक किसानों ने उप जिलाधिकारी अतुल कुमार को ज्ञापन देते हुए गुहार लगाई कि अभी हाल में हुई ओलावृष्टि से किसानों की 70 प्रतिशत मटर, मशहूर, गेहूं, लाही आदि की फसलों में नुकसान है। लेकिन आज तक लेखपाल द्वारा गांव में आकर फसलों के नुकसान की सर्वे भी नहीं की गई किसानों की फसलों का सर्वेक्षण करा कर उसके मुआवजा दिलाए जाने का आदेश जारी करें।