गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
गाजियाबाद के अमायरा होटल में लवी राज व डा विजय विराज ने शाइनिंग स्टार इंडिया अवार्ड सीजन 6 का लैविस्टाइल प्रोडक्शन के साथ मिलकर भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम में आर्या रॉय और डा प्रोफेसर सौरभ पांड़े ने मुख्य अतिथि, अमीर सिद्वीकी और सुनील कविराज ने वीवीआईपी अतिथि व डा एहसान अहमद, डा अमिताभ पाण्डेय, राष्ट्रीय कवयित्री शिखा दीप्ति, अनुभव शुक्ला ने विशिष्ट सम्मानित अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान शिव, भगवान गणेश व माता सरस्वती की वंदना से हुआ।
इसके उपरान्त देशभर से विभिन्न क्षेत्रों में अपने कार्यो से देश को गौरवान्वित करने वाली चुनिंदा हस्तियों को कार्यक्रम में आये अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। शाइनिंग स्टार इंडिया अवार्ड से सम्मानित होने वाले प्रतिभागियो में शिक्षक डीके झा, गायक दिव्या त्यागी, सीमा पी बंसल, प्रियंका दीक्षित, डा विकास कपूर, डा परवेश चौधरी, डा लतेश परमार, डा विनोद सोनी, ज्योतिषी रेनू, सानवी आशी – नन्ही गुरु, गोविंदा, खुशाल सिंह, कृष्ण शर्मा, सागर सैनी, राकेश शील शर्मा, अनमोल रतन सिंह, अभिषेक सिंह, सचिन दुग्गट, विकास बघेल, मॉडल हिमानी खरे, डा मीनाक्षी सुकुमारन, जिशान खान, अमित कुमार, साक्षी- मेकअप आर्टिस्ट, आक्रांश मेकओवर, शांति सिंह, मीडिया पुरस्कार विजेता और भागीदार नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, मनीष तिवारी, कृति मणि तिवारी, अनमोल मणि तिवारी, प्रियेश सिंह, अनीश अंसारी, धनराज सिंह, जय प्रकाश श्रीवास्तव, अनिल अरोड़ा रहे।
कार्यक्रम में सूरज रोहिल्ला को 2023-24 के लिए हरियाणा का ब्रांड एंबेसडर – एथलीट घोषित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने उपस्थित लोगों से अपने अनुभव साझा किये, उनका उत्साहवर्धन किया और शाइनिंग स्टार इंड़िया अवार्ड सीजन 6 के माध्यम से देशभर में छुपी हुई प्रतिभाओं को ढूंढने, ऐसी प्रतिभाओं को देश व दुनिया के सामने लाने और आवार्ड शो के शानदार आयोजन के लिए लवी राज, डा विजय विराज व लैविस्टाइल प्रोडक्शन की जमकर प्रशंसा की।
इस अवसर पर प्रमोद कुमार और हितांशी ने डांस की स्पेशल प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मिस्टर शुभम पत्रिका पार्टनर सहित देशभर से आयी अनेकों हस्तियां उपस्थित थी।