रिर्पोट: सचिन सिंह चौहान
शिकोहाबाद के एस. डी. एम आदेश सिंह सागर जी को सूचना मिली फ़िरोज़ाबाद के बूढ़ा नहर के पास संचालित युवक युवती मौजूद है। होटल संचालक रूपये लेकर अनैतिक कार्य करवा रहा है । सूचना पर एस. डी. एम आदेश सिंह सागर के नेतृत्व मे उनकी टीम एवं इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने मौक़े पर जाकर पुलिस टीम के साथ होटल मे छापामारी की इस दौरान पुलिस को आता देख होटल मे भगदड़ मच गयी।
होटल के कमरों मे गन्दा काम हो रहा था यहाँ चार लड़के -लड़की आपत्तिजनक हाल मे थे उनको पकड़ लिया पुलिस के सुपुर्द कर दिया एस. डी. एम ने होटल संचालक के खिलाफ भी कार्यवाही के आदेश दिए है। हलाकि युवतियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है युवको पर कार्यवाही की जा रही है । स्थानीय लोगो का कहना है बालाजी मंदिर के पास हाईवे स्थित होटलो मे देह व्यापार का धंधा चल रहा है उन पर भी कार्य वही होनी चाहिए।