Janta Now
Lifestyleदिल्लीदेशदेश - दुनियाराज्य

शेड़स ऑफ इंड़िया पत्रिका के 9 वें अंक का हुआ भव्य विमोचन

नई दिल्ली। विवेक जैन।

नई दिल्ली के लालपत भवन ऑड़िटोरियम में सार्ट की पत्रिका शेड़स ऑफ इंड़िया के 9 वें अंक का भव्य विमोचन किया गया। कार्यक्रम में दिल्ली बलिंग की अध्यक्ष माधवी गुप्ता ने मुख्य अतिथि, कुणाल सिंह राजपूत ने सेलिब्रिटी अतिथि व सुरेखा महाजन, एकता शर्मा, मीनाक्षी सुकुमारण, पूनम कालरा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इस बार गोयल इंफोटेक की सीईओ व जानी-मानी मॉड़ल, एंकर, इन्फलुएंसर और प्रमुख समाजसेवी अंशिका गोयल पत्रिका के कवर पेज का मुख्य चेहरा रही।

इस अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें दिव्यांग लोगों एवं ट्रांसजेंड़र के मॉड़ल एवं फैशन शो ने खूब प्रशंसा प्राप्त की, जिसमें दीपिका ठाकुर और आमिर सिद्धिकी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर अस्मिता थिएटर द्वारा पहचान शीर्षक पर शानदार प्रेरणादायी नाटिका प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम में पोशाक वैभव श्रीवास्तव द्वारा स्पांसर किया गया। शोस्टॉपर जानी मानी मॉड़ल कैरा शर्मा रही।

शेड़स ऑफ इंड़िया पत्रिका द्वारा देश में छिपी विलक्षण प्रतिभाओं को देश व दुनिया के सामने लाने के लिए सविता अरोड़ा व राखी तंवर की हुई जमकर प्रशंसा

जैम माइन के अध्यक्ष अमित गुप्ता द्वारा गिफ्ट, आरके चोपड़ा द्वारा गिफ्ट वाउचर व शिवाय ज्वैलर्स के गौतम कपूर द्वारा आर्टिफिशल ज्वैलरी कार्यक्रम में आये अतिथियों, समाज की विशिष्ट प्रतिभाओं और कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले विजेताओं को प्रदान किये गये। इस अवसर पर वक्ताओं ने शेड़स ऑफ इंड़िया पत्रिका द्वारा देश में छिपी विलक्षण प्रतिभाओं को देश व दुनिया के सामने लाने के लिए सविता अरोड़ा व राखी तंवर की जमकर प्रशंसा की। कार्यक्रम को भव्य और शानदार बनाने में राज फाउंडेशन की अध्यक्ष सोनिया राणा, मलाबार गोल्ड़ एंड़ डायमंड़ ज्वैलर्स ने मुख्य भूमिका अदा की।

कार्यक्रम की आर्गेनाइजर राखी तंवर व शेड़स ऑफ इंड़िया की फाउंड़र व डायरेक्टर सविता अरोड़ा ने कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों और कार्यक्रम को सफल बनाने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नेशनल अवार्ड़ी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, लविश बावनिया, जसबीर कौर, परवीन मल्होत्रा, एकता माखीजा, छीना मगगो, डॉ मोनिका सेठ, डॉ मोनिका शर्मा, आचार्य नितेश, सुनीता गुजराल, अमित सुखीजा, अभिषेक बचन, विहान कश्यप, मेकअप पार्टनर हरजिन्द्र चीमा सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित थे।

Related posts

बिहार का सूर्यांश कुमार 13 वर्ष की उम्र में केसे बना 56 कंपनियों का CEO जानिए

jantanow

नारी शक्ति की अनुपम मिसाल है तिलवाड़ा की प्रिया उपाध्याय

Baghpat Breaking News : धूमधाम के साथ मनाया गया तंवर स्वच्छ पर्यावरण संस्था का स्थापना दिवस

jantanow

New Year Party in Agra : न्यू ईयर पार्टी के लिए प्रशासन की इजाजत अनिवार्य

Bhupendra Singh Kushwaha

लहचूरा गेंहू की फसल के अवशेषों की आग से लिपटिस के खडे खेत मे लगी आग

jantanow

Ganesh Chaturthi 2022 : गणेश चतुर्थी पर बड़ा बाजार बागपत में स्थापित हुई गणेश मूर्ति

jantanow

Leave a Comment