Janta Now
धर्मबागपत

घिटोरा बागपत में श्रीमद भागवत कथा का हुआ भव्य समापन

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

बागपत : घिटोरा गांव में चल रही श्रीमद भागवत कथा का भव्य समापन हुआ। समापन अवसर पर राजेश पायलट जूनियर हाई स्कूल में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमे हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में धार्मिक, राजनैतिक, शैक्षिक जगत आदि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी अनेकों जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की।

इससे पूर्व कथा के समापन अवसर पर नया शिव मंदिर घिटोरा में हवन का अयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं ने आहुतियां दी और गांव और देश की खुशहाली व समृद्धि के लिए प्रार्थना की। श्रीराम शिक्षा ट्रस्ट के अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता देवेन्द्र प्रमुख घिटोरा ने बताया कि वे लगातार 27 वर्षो से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन करा रहे है।उन्होने श्रीमद भागवत कथा की महत्ता पर प्रकाश डाला और सभी से श्रीमद भागवत कथा की शिक्षायें धारण करने की बात कही।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री केपी मलिक, बागपत विधायक योगेश धामा, नेशनल अवार्डी और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप ठाकुर, भाजपा जिला महामंत्री सरिता चौधरी व विनोद वाल्मीकि, जिला खंड़ कार्यवाह अर्पित खेकड़ा, समाजसेवी और भट्टा कारोबारी महेश कुमार, सत्यप्रकाश चौधरी उर्फ गुल्लू प्रधान निठौरा सहित हजारों लोग उपस्थित थे।

Related posts

जैन समाज बागपत ने मनाया अजितनाथ भगवान का जन्म व तप कल्याणक महोत्सव

jantanow

गढ़मिरकपुर व मण्ड़ौरी गांव के शिविर में हो रही कावड़ियों की खूब सेवा

jantanow

धूमधाम से मनाया जा रहा 40 दिनों तक चलने वाला ईस्टर का त्यौहार

jantanow

शिव कुमार फौजी का हुआ जवाहरपुर मेवला में ऐतिहासिक स्वागत

jantanow

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व जीएम ने की प्राचीन पक्का घाट मंदिर में पूजा-अर्चना

jantanow

बागपत में 11 मार्च को मनेगा चन्द्रप्रभु मंदिर का 25 वां स्थापना दिवस

jantanow

Leave a Comment