फिल्म मेरा फर्ज की शूटिंग बागपत के हिसावदा गांव में संपन्न, शूटिंग के दौरान पब्लिक भीड़ के चलते हुआ व्यवधान। ग्रामीणों की सहायता से पुन शूटिंग कराई गई शुरू।
हिसावडा/बागपत
बागपत के हिसावदा गांव में मेरा फर्ज फिल्म की चल रही शूटिंग में अचानक भीड़ के चलते शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ा। तत्पश्चात दो घंटे के बाद ग्रामीणों की सहायता से शूटिंग शुरू की गई। इस अवसर पर फिल्म के डायरेक्टर अक्षय त्यागी ने बताया कि फिल्म की कहानी एक पारिवारिक कहानी है जिसमे दो परिवारों की दोस्ती के बाद रिश्तेदारी में बदल जाती है।
उन्होंने बताया की यह फिल्म दर्शकों बेहद पसंद आएगी। जिसमे आर्टिस्ट विक्की त्यागी, जोगिंदर ( कुंडू ) मोनिका गुज्जर, अमित नायक, अफशा अंसारी , परतोष राही, पूजा शर्मा, कैमरा मैन शुभम सतपुरिया, एसिटेंट अजय कुमार, डायरेक्टर अक्षय त्यागी, आदि मौजूद रहे।