रिपोर्ट,दिलीप कुमार
बस्ती – जनपद में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों क्रमशः 307-हर्रैया, 308-कप्तानगंज, 309-रुधौली, 310-बस्ती सदर एवं 311-महादेवा (अ०जा०) के मतदेय स्थलों का सम्भाजन (Rationalization) सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि जिसका आलेख्य प्रकाशन समस्त तहसील कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय एवं डीईओ पोर्टल पर कर दिया गया है।
उन्होने बताया कि यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो दिनांक 15 सितम्बर 2024 तक सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि आपके प्रस्ताव/ सुझाव को सम्मिलित करते हुए मतदेय स्थलों का प्रस्ताव अनुमोदन हेतु भारत निर्वाचन आयोग को ससमय भेजा जा सके।
