Home » उत्तर प्रदेश » जालौन » Jalaun news today | 50 वर्षीय लापता अधेड़ का शव 18 दिन बाद नाले में मिला…

Jalaun news today | 50 वर्षीय लापता अधेड़ का शव 18 दिन बाद नाले में मिला…

Picture of jantaNow

jantaNow

Jalaun news today– प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ ग्राम पंचायत लहचूरा निवासी 50 वर्षीय अधेड़ जितेन्द्र 18 दिन पूर्व गायब होने के बाद आज कोंच रोड स्थित मजार के आगे बने नाले में उनका शब मिलने से गांव में हड़कंप मच गया।

यह सीमा कोंच क्षेत्र के अंतर्गत आने पर थाना कोंच की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंच नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । लहचूरा निवासी शिवा पुत्र जितेंद्र ने बताया कि उसके पिता जितेंद्र पुत्र साधुराम उम्र 50 वर्ष 17 फरवरी से घर से गायब हो गया था जिसकी सूचना उन्होंने स्थानीय पुलिस को दी थी तथा नाते रिश्तेदारों के यहां भी खोजबीन की थी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला था।

अपको बताते चले कि मंगलवार को गांव के किसान जब खेतों पर काम करने के लिए गए तो उन्होंने गांव के बाहर कोंच रोड पर मजार के आगे सड़क पर बने नाले में उनके शव को तैरते हुए देखा । किसानो ने आनन फानन में इसकी सूचना कोंच पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । उसने बताया कि उसके पिता शराब के आदि थे फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स