Home » उत्तर प्रदेश » बस्ती » थाना कप्तानगंज क्षेत्र में CISF के जवानों के साथ किया गया एरिया डोमिनेशन

थाना कप्तानगंज क्षेत्र में CISF के जवानों के साथ किया गया एरिया डोमिनेशन

Picture of jantaNow

jantaNow

रिपोर्ट: दिलीप कुमार

बस्ती ( कप्तानगंज ) – गोपाल कृष्ण चौधरी, पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती के निर्देशन और ओम प्रकाश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी कलवारी महोदय प्रमोद कुमार राय के नेतृत्व में दीपक कुमार दुबे प्रभारी निरीक्षक महोदय कप्तानगंज सहित थाना कप्तानगंज के समस्त पुलिस बल द्वारा प्लाटून कमांडर सुरेन्द्र शर्मा , सीआईएसएफ और उनके जवानों के साथ होकर आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने के प्रयोजन से कस्बा महाराजगंज ,परिवारपुर,ओझागंज, रखिया, मेढौवा , खिरिहवा , बढ़या, कप्तानगंज में एरिया डोमिनेशन किया गया।

 

इस दौरान थाना क्षेत्र संवेदनशील और अति संवेदनशील बुथो का भ्रमण किया गया तथा vulnerable व्यक्तियों में प्रभावित करने वाले कारकों तथा प्रभावित होने वाले कारकों से उनके घर जाकर उनसे वार्ता किया गया तथा चुनाव संबंधित समस्याओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें कोई समस्या व भय की बात नहीं है। प्रभावित होने वाले व्यक्तियों को आश्वासन दिया गया की वह अपने मताधिकार का प्रयोग भय मुक्त होकर कर सकते है।

jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स