Janta Now
उत्तर प्रदेशजिलादेशधर्मबागपतराज्य

चमत्कारी बाबा मोहनराम धाम बागपत में हुआ होली महोत्सव का आयोजन 

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। 

जनपद बागपत के बागपत शहर में स्थित बाबा मोहनराम धाम में होली महोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महोत्सव में दिल्ली एनसीआर सहित दूर-दराज क्षेत्रों से आये सैकड़ो श्रद्धालुओं ने शिरकत की। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में अर्जी लगायी और बाबा मोहनराम जी के परमभक्तों में शुमार संकटमोचन डाक्टर नरेन्द्र गुरूजी, गुरू भाई बहनों व भक्तों को गुलाल लगाकर होली महोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया।

चमत्कारी बाबा मोहन राम धाम बागपत में अर्जी लगाने दीपावली, होली, रक्षाबन्धन व गुरू पूर्णिमा पर दिल्ली एनसीआर सहित दूर-दराज क्षेत्रों से पहुॅचते है सैंकड़ो श्रद्धालुगण 

इस अवसर पर डाक्टर नरेन्द्र गुरूजी ने विभिन्न परेशानियों से पीड़ित श्रद्धालुओं की समस्या को बाबा मोहनराम जी के दरबार में रखा और उनके निवारण के लिए बाबा मोहनराम जी से प्रार्थना की।श्रद्धालुओं ने संकटों के निवारण के लिए बाबा मोहनराम जी और संकटमोचन डाक्टर नरेन्द्र गुरूजी का आभार व्यक्त किया।

 

इस अवसर पर अनेकों श्रद्धालुओ ने संकटमोचन डाक्टर नरेन्द्र गुरूजी के माध्यम से और बाबा मोहनराम के आर्शीवाद से अपने साथ हुए चमत्कारों को एक-दूसरे के साथ साझा किया और बताया कि संकट निवारण के लिए जब वे सभी जगह से थक हार चुके थे, उस समय कोई चमत्कारी शक्ति हमें बाबा मोहनराम धाम बागपत में खींच लायी और यहां पर संकटमोचन डाक्टर नरेन्द्र गुरूजी के आर्शीवाद से हमारे संकटों का निवारण हुआ।

एक भक्त ने बताया कि चमत्कारी मोहनराम धाम बागपत में दीपावली, होली, रक्षाबन्धन व गुरू पूर्णिमा चार बड़े पर्व मनाये जाते है। इसके अलावा हर महिने का पहला शनिवार बाबा मोहनराम बागपत के दर्शनों के लिए मंगलकारी माना जाता है।

Related posts

जिलाधिकारी ने बहादुरपुर ब्लॉक में मनरेगा एवं अन्य कार्यों का किया निरीक्षण

मिस्टर एंड मिस किड्स इंडिया फैशनिस्टा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

jantanow

Diwali 2023 : Mathura पटाखा बाजार में लगी भीषण आग

बड़ागांव के श्री भक्तामर तीर्थ में 22 अप्रैल से होंगे 48 दिवसीय विधान प्रारम्भ

jantanow

धूमधाम के साथ मनाया गया जैन मिलन बड़ौत का 50 वां स्थापना दिवस

Jalaun: ग्राम प्रधान की दबंगई और गाली गलौज का वीडियो हुआ सोशल मीडिया में वायरल

Leave a Comment