रिपोर्ट,दिलीप कुमार
दुबौलिया/ बस्ती विकासखण्ड दुबैलिया के अन्तर्गत संविलयन कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुबौलिया बाजार में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकत्री आसमा बेगम एक महीने से डियूटी से गायब चल रही है ।
Table of Contents
Toggleदुबौलिया ब्लाक में लगातार डियूटी से गायब रहने वाली प्रथम आंगनवाड़ी कार्यकत्री आसमा बेगम
आपको बता दें कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री आसमा बेगम द्वारा डियूटी से गायब रहने का खेल काफी समय से चल रहा है । आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पति सेना में नौकरी करते हैं । अपने पति के साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्री रहती है । आंगनबाड़ी कार्यकत्री का कार्यभार सहायिका / दाई जैनब के पास रहता है सहायिका ही आंगनबाड़ी का समस्त कार्य करती है । सहायिका जैनब मीटिंग / ट्रेनिंग में जाती है और आंगनबाड़ी कार्यकत्री के स्थान पर फर्जी हस्ताक्षर करती है इससे स्पष्ट
सूत्रों की माने तो फर्जी हस्ताक्षर के सहारे आंगनबाड़ी कार्यकत्री आसमा बेगम को प्रतिमाह मानदेय मिल रहा है जो जांच का विषय बना हुआ है जिसको लेकर जिले में चर्चा का बाजार गर्म है । बड़ा सवाल यह है कि नन्हे – मुन्हे / नौनिहाल बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्री आसमा बेगम को संरक्षण कहां से मिल रहा है और क्यों महीनों महीनों भर से डियूटी से गायब आंगनबाड़ी कार्यकत्री आसमा बेगम कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है । कागज में डियूटी करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्री आसमा बेगम पर जिम्मेदार अधिकारी मेहरबान है । जिम्मेदार अधिकारियों को अपना हिस्सा प्रतिमाह सुविधा शुल्क चाहिए चाहे आंगनबाड़ी कार्यकत्री आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्य या न करे इससे कोई मतलब नहीं है ।
आसमा बेगम की फर्जी हाजिरी एवं फर्जी मानदेय भुगतान बना जांच का विषय
आंगनबाड़ी कार्यकत्री के लगातार डियूटी से गायब रहने से नौनिहाल अभिभावकों में आक्रोश है । डियूटी से गायब आंगनबाड़ी कार्यकत्री के मामले में प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि जुलाई माह में लगभग 08-10 आंगनबाड़ी कार्यकत्री विद्यालय पर डियूटी करने आई थी उसके बाद लगभग 01 से ऊपर का समय बीत गया हैं डियूटी पर नही आई है सहायिका कभी – कभी आती है और कमरे की साफ – सफाई करके चली जाती है इस सम्बंध में सीडीपीओं रीता राय से कई बार फोन के माध्यम जानकारी देने के लिए फोन किया लेकिन सीडीपीओं ने कभी फोन रिसीव नहीं किया । उक्त प्रकरण में सीडीपीओं रीता राय ने मीडिया टीम से कहा कि कल जाकर मैं स्कूल पर जांच करके डियूटी से लगातार गायब आंगनबाड़ी कार्यकत्री आसमा बेगम के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करूंगी ।
