Home » उत्तर प्रदेश » उरई » आक्रोश मार्च प्रदर्शन उरई नगर में निकला गया

आक्रोश मार्च प्रदर्शन उरई नगर में निकला गया

Picture of jantaNow

jantaNow

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ किया जा रहे दुर्भावपूर्ण व्यवहार एवं घटनाक्रम से आज जो है उरई के टावर हाल मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं तमाम हिंदू संगठनों ने एवं भाजपा के पदाधिकारी ने कार्यकर्ताओं ने मिलकर एक विरोध मार्च निकाला जो कि जो कि विरोध यात्रा आक्रोश यात्रा टाउन हॉल से होती हुई जिला कलेक्टर उरई पहुंची वहां राष्ट्रपति को संबंधित ज्ञापन दिया गया और मांग की गई बांग्लादेश में हो रही वार्ता को तुरंत रोका जाए और बांग्लादेश के हिंदू भारत के हिंदुओं से अलग नहीं है हम सब लोग उनके खिलाफ किए गए अत्याचार के विरोध में उनके साथ हैं जय हिंद वंदे मातरम वंदे मातरम के नारे लगाए ।

इस अवसर पर संघ की महिला बैंक की जिले की संयोजन का श्रीमती रचना श्रीवास्तव जी भाजपा मिला महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती उषा गुप्ता जी जिला महामंत्री प्रीति गुप्ता जी को कुठौंद मंडल अध्यक्ष श्रीमती पूजा शुक्ला जी उरई नगर की द्वितीय की नगर अध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह यादव जी उरई प्रथम की नगर अध्यक्ष श्रीमती रजनी खरे की रामपुर की अध्यक्ष श्रीमती गायत्री वर्मा जी एवं जिला मंत्री महिला मोर्चा ,नर्मदा गौतम, मीना शुक्ला,रेनू वर्मा जी, सरिता कुशवाहा, आरती पाण्डेय आदि सैकड़ों की संख्या में बहिनें एवं भाई उपस्थिति रहें।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स