- बागपत की कंपनियों को मिलेंगे कुशल लोग तो वहीं अपने जनपद में ही आकर्षक वेतनमान पर नौकरी पाएंगे युवा
बागपत, 10 नवम्बर 2025 — जिले के युवाओं, महिलाओं और दिव्यांगजनों के लिए रोजगार का एक बड़ा अवसर उपलब्ध होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के अंतर्गत जिलाधिकारी अस्मिता लाल की पहल पर 12 नवम्बर को सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज परिसर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। प्रशासन के अनुसार यह मेला न केवल युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में सहायक होगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर कौशल और उद्योग को जोड़कर बागपत को आत्मनिर्भर एवं औद्योगिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने कहा कि इस बार रोजगार मेले की रूपरेखा केवल भर्ती तक सीमित नहीं है, बल्कि इसे जिले की वास्तविक जरूरतों और स्थानीय युवाओं के कौशल के अनुसार तैयार किया गया है। प्रशासन ने एक विस्तृत समन्वय प्रयास करते हुए सेवायोजन विभाग, यूपीसीडा, उद्योग विभाग, स्वास्थ्य, आयुष, खाद्य सुरक्षा, लोक निर्माण और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को शामिल कर संयुक्त कार्ययोजना बनाई है। इसी के तहत बागपत, बड़ौत, खेकड़ा, अहेड़ा, ढिकौली, डूंडाहेडा और काठा क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों को विशेष रूप से इस मेले में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।
स्थानीय कंपनियों की यह भागीदारी इस मेले की सबसे बड़ी विशेषता है, क्योंकि इससे जिले के युवाओं को अपने ही घर के पास, अपने ही वातावरण में रोजगार और कौशल विकास के अवसर मिलेंगे। इसके साथ ही गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली-एनसीआर की प्रतिष्ठित कंपनियों की सहभागिता मेले की संभावनाओं और प्रभाव को और व्यापक बनाएगी।
जनपद प्रशासन द्वारा इस बार रोजगार मेले की तैयारी पूर्व की अपेक्षा अधिक व्यापक स्तर पर की जा रही है। जिला प्रशासन, जिला रोजगार कार्यालय और माय भारत केंद्र बागपत के संयुक्त प्रयास से जनपद के अस्पतालों, होटल, लघु एवं मध्यम उद्योगों, निर्माण कंपनियों, रिटेल चेन, शिक्षा संस्थानों समेत विभिन्न प्रतिष्ठानों से संपर्क स्थापित किया गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वर्तमान में किन क्षेत्रो में कितनी रिक्तियां उपलब्ध हैं। इससे यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि स्थानीय उद्योगों और संस्थानों की स्टाफ सम्बन्धी आवश्यकता भी पूरी हो सके और जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलें।
साथ ही, प्रशासन द्वारा जिले के सरकारी व निजी आईटीआई, पॉलीटेक्निक कॉलेज, माय भारत क्लब, स्नातक व स्नातकोत्तर महाविद्यालयों सहित उच्च शिक्षा संस्थानों को भी निर्देश जारी किए गए हैं कि वे अपने-अपने परिसर में अध्ययनरत युवाओं को रोजगार मेले में पंजीकरण के लिए प्रेरित करें। इसके लिए काउंसलिंग और प्लेसमेंट हेल्प डेस्क भी बनाये जा रहे हैं, ताकि युवाओं को आवेदन प्रक्रिया से लेकर कंपनी चयन तक मार्गदर्शन सहज रूप से मिले।
इस बार रोजगार मेले का उद्देश्य केवल नौकरी उपलब्ध कराना ही नहीं, बल्कि युवाओं के कौशल को पहचानना और उनके कौशल के अनुरूप उन्हें सही अवसर उपलब्ध कराना भी है। प्रशासन का स्पष्ट लक्ष्य है कि जनपद का कोई भी हुनरमंद या कुशल युवक-युवती केवल जानकारी के अभाव या उचित मार्गदर्शन न मिलने के कारण बेरोजगार न रहे। इसी प्रकार कंपनियों और प्रतिष्ठानों को भी योग्य और प्रशिक्षित स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है, जिससे उद्योगों का उत्पादन और सेवा गुणवत्ता बनी रहे।
मिशन रोजगार के तहत इस बार रोजगार मेला एक नए रूप और अवधारणा के साथ आयोजित होने जा रहा है, जिसमें स्थानीय रोजगार के साथ-साथ प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर की कंपनियाँ भी भाग लेंगी। युवाओं को मौके पर इंटरव्यू देने का अवसर मिलेगा, वहीं कई कंपनियां ऑन द स्पॉट ऑफर लेटर भी प्रदान कर सकती हैं। इसके अतिरिक्त कार्यस्थल की जानकारी, आवश्यक योग्यता, वेतन संरचना, प्रशिक्षण संभावनाएं और भविष्य की उन्नति जैसे बिंदुओं पर भी युवाओं को स्पष्ट जानकारी दी जाएगी।
इस पहल से एक ओर युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे, वहीं दूसरी ओर जनपद की आर्थिक स्थिति और कौशल आधारित विकास को भी नई दिशा मिलेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि रोजगार की तलाश में युवाओं को अब अपने ही जनपद से बाहर दूसरे जिलों या राज्यों की ओर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। प्रशासन का मुख्य उद्देश्य यह है कि जनपद में उपलब्ध उद्योगों, संस्थानों और मानव संसाधन के बीच एक मजबूत सेतु स्थापित किया जाए, ताकि स्थानीय स्तर पर ही अधिकतम रोजगार के अवसर सृजित हों। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि स्थानीय प्रतिभा को स्थानीय ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय और वैश्विक बाज़ार की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करने पर भी ज़ोर दिया जा रहा है। इस प्रयास से न केवल युवाओं को स्थायी और उपयुक्त रोजगार मिलेगा, बल्कि जिले की औद्योगिक उत्पादकता, उद्यमशीलता और आर्थिक प्रवाह में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
सेवायोजन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अब तक विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित कंपनियों और उद्योगों से रिक्तियों की सूची प्राप्त हो चुकी है। इनमें फूड प्रोसेसिंग, सब्लिमेशन और प्रिंटिंग यूनिट्स, होटल एवं पर्यटन सेवाएं, परिधान एवं वस्त्र उद्योग, प्लास्टिक एवं पैकेजिंग उद्योग, कृषि आधारित उद्योग, एक्सपोर्ट यूनिट्स, बैंकिंग एवं माइक्रो-फाइनेंस क्षेत्र जैसे अनेक सेक्टर शामिल हैं। इससे स्पष्ट है कि इस रोजगार मेले में तकनीकी, गैर-तकनीकी, कार्यालयीय और सेवा क्षेत्र के लिए भी अवसर उपलब्ध रहेंगे।
इन कंपनियों में निम्न प्रमुख पदों के लिए चयन किया जाएगा: मशीन ऑपरेटर, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, सुपरवाइज़र, अकाउंटेंट, बिजनेस डेवलपमेंट एक्जीक्यूटिव, लैब एनालिस्ट / केमिस्ट, हाउसकीपिंग एवं हॉस्पिटैलिटी स्टाफ, फैशन और टेक्सटाइल डिजाइनर, CNC / VMC ऑपरेटर, इलेक्ट्रिशियन / फिट्टर (आईटीआई), कंप्यूटर ऑपरेटर एवं डाटा एंट्री, कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव आदि।
*ये कंपनी करेंगी रोजगार मेले में प्रतिभाग:*
> प्रतिभागी स्थानीय कंपनियों में गोयल आईएनसी, विवटेक्स ओवरसीज, कैरीवेल पैकेजिंग, वर्षा डिजिटल कलर लैब एवं सब्लिमेशन, ग्रेडअस नीड, सालासर एंटरप्राइजेज, चाहत एक्सपोर्ट, अगेट्स एंड स्टोन्स, अम्बे एग्रो फूड्स, स्वस्तिक पॉलिमर, डेमलर व्हील्स फैक्ट्री, एमएलबीएस फूड्स, नितिन प्लास्टिक, एसएस इंटरनेशनल, सुपार्श्व स्वाब्स, पद्मिनी इंडस्ट्रीज, पारसनाथ एग्रो, शंकर नमकीन भंडार, गोगा फूड्स, एंब्रोसिया नेचुरल, होटल सेंट्रम एवं कार्निवल स्थित अन्य कई कंपनियां शामिल होंगे। वहीं गाजियाबाद, नोएडा, गुड़गांव आदि से भी कंपनियां शामिल होंगी जिसमें जस्ट डायल, पेटीएम, इंफोटेक, रैंडसैंड, एक्सिस बैंक, आत्रेय आयुर्वेदिक आदि शामिल है।
जिला सेवायोजन अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि इस वृहद रोजगार मेले में 4,500 से अधिक पदों पर भर्ती की संभावना है। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि रोजगार मेला सभी शैक्षिक पृष्ठभूमि वाले अभ्यर्थियों के लिए अवसर लेकर आया है। कंपनियां ₹10,000 से ₹35,000 तक के वेतनमान पर भर्ती करेंगी। विशेष रूप से तकनीकी, उत्पादन, कृषि आधारित उद्योग, वस्त्र और पैकेजिंग, होटल प्रबंधन, मार्केटिंग, सुपरविजन, लैब तकनीक तथा बैंकिंग सेवाओं से जुड़े पदों की मांग अधिक है।
अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन युवाओं ने अभी तक ऑनलाइन पंजीकरण नहीं किया है, उनके लिए मेले के दौरान ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि कोई युवक या युवती अवसर से वंचित न रहे।
इस बार का वृहद रोजगार मेला विशेष रूप से महिलाओं और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए भी महत्वपूर्ण अवसर लेकर आ रहा है। जिलाधिकारी अस्मिता लाल के निर्देश पर प्रशासन ने समावेशी रोजगार की दिशा में एक विशेष प्रयास शुरू किया है। इसके तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों से दिव्यांगजनों के कौशल और प्रोफाइल का संकलन किया गया है और उन्हें संबंधित कंपनियों व संस्थानों से जोड़ने की सुव्यवस्थित व्यवस्था बनाई गई है, ताकि उनकी प्रतिभा और क्षमता रोजगार के अवसरों से सीधे जुड़ सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांग व्यक्ति केवल ‘सक्षम’ ही नहीं, बल्कि कई क्षेत्रों में अद्भुत कौशल और कार्यनिष्ठा रखते हैं। उन्होंने कहा कि समाज की मुख्यधारा से उन्हें जोड़ना, सम्मानपूर्वक अवसर प्रदान करना और आत्मनिर्भरता की राह दिखाना प्रशासन की जिम्मेदारी है। रोजगार मेला इस दिशा में एक व्यावहारिक और सार्थक कदम सिद्ध होगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह रोजगार मेला महिलाओं के लिए भी स्वावलंबन का नया मंच बनेगा। जिला प्रशासन ने उद्यमियों और कंपनियों को प्रेरित किया है कि वे महिलाओं को उनकी योग्यतानुसार कार्यस्थलों पर सम्मान और सुरक्षा के साथ रोजगार अवसर उपलब्ध कराएं। यह रोजगार मेला कई परिवारों की आर्थिक स्थिरता, दिव्यांगजनों के आत्मसम्मान, और महिलाओं के सशक्तिकरण में एक नई आशा जगाएगा।
रोजगार मेले को लेकर जिला प्रशासन ने महाविद्यालयों, आईटीआई संस्थानों, युवा संगठनों और औद्योगिक इकाइयों में व्यापक प्रचार अभियान शुरू किया है।
*अभ्यर्थियों को लाने होंगे यह डॉक्यूमेंट:*
1. आधार कार्ड
2. अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र
3. अपना प्रोफाइल/रिज्यूम/सीवी
4. आपके अनुभव प्रमाण पत्र (यदि कोई)
5. अपना पासपोर्ट फोटो
उक्त दस्तावेजों की 02 फोटो कॉपी भी लानी होगी। पहले से ही रोजगार संगम पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण होने पर आसानी होगी। विकल्प के रूप में ऑफलाइन पंजीकरण का मौका भी रोजगार मेले में रहेगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेले स्थल पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया जाएगा।
बागपत की औद्योगिक इकाइयों ने भी इस पहल का स्वागत किया है। उद्योग प्रतिनिधियों का कहना है कि यह रोजगार मेला वास्तव में “लोकल टैलेंट से लोकल डेवलपमेंट” की सोच को मजबूत करता है। अब स्थानीय युवाओं को अपने ही जिले में रोजगार प्राप्त होगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिरता बढ़ेगी और परिवारों का जीवन स्तर सुधरेगा। साथ ही उद्योगों को ऐसा प्रशिक्षित, जिम्मेदार और स्थायी कार्यबल प्राप्त होगा जो जिले की सामाजिक और कार्यस्थलीय परिस्थितियों को अच्छी तरह समझता है।
उद्योगपतियों ने यह भी कहा कि स्थानीय युवा अक्सर लंबी दूरी की यात्रा, असुरक्षा और बाहरी परिस्थितियों के दबाव के कारण अन्य जिलों या राज्यों में टिक नहीं पाते, जबकि जनपद में ही अवसर उपलब्ध होने से वे दीर्घकालिक और बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। यह न केवल रोजगार बल्कि विश्वास और सहभागिता का मॉडल भी है।
यह पहल आगे चलकर औद्योगिक विस्तार, उत्पादन में वृद्धि, लागत में कमी और नए उद्यमों को प्रोत्साहन देने में सहायक होगी। विशेषज्ञों का मानना है कि बागपत का यह मॉडल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों के लिए भी प्रेरक उदाहरण बन सकता है। स्थानीय प्रशासन, उद्योग और युवा कार्यबल के बीच समन्वय से विकास की एक मजबूत श्रृंखला तैयार हो सकती है।





