रिपोर्ट ,रामनरेश ओझा
दिल्ली। पश्चिम विहार स्थित रेडिएशन ब्लू होटल में ग्लोबल पीस एंड डेवलपमेंट समिति 2025 का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन भव्य रूप से संपन्न हुआ। आयोजन का मुख्य उद्देश्य वैश्विक शांति, सतत विकास और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को नई दिशा प्रदान करना रहा।
कार्यक्रम में कई देशों तथा प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़े विशिष्ट अतिथियों ने सहभागिता दर्ज कराई। मंच पर पाँच प्रमुख अतिथि विशेष रूप से उपस्थित रहे—
1️⃣ अमित शर्मा, अध्यक्ष – लियोन इंडस्ट्रीज इंडिया
2️⃣ सुरजीत सिंह, अध्यक्ष – शहजाद फाउंडेशन इंडिया
3️⃣ एडम गुंयाजा, चेयरमैन – पीपल ओपिनियन इंटरनेशनल, युगांडा
4️⃣ प्रो. रितु रंजन सिन्हा, फाउंडर चेयरमैन – ग्लोबल ग्रुप
5️⃣ पंकज कुमार शर्मा, प्रेसिडेंट – भारतीय लोकमत राष्ट्रीय पार्टी (बीजेपी सहयोगी एवं समर्थक)
सम्मेलन में UNSDG 2030, युगांडा विज़न 2063, भारत विज़न 2040, और विकसित भारत 2047 जैसे महत्वपूर्ण वैश्विक एवं राष्ट्रीय एजेंडों पर विस्तृत चर्चा की गई। विशेषज्ञों ने बताया कि इन लक्ष्यों के माध्यम से विश्व स्तर पर शांति, आर्थिक प्रगति, शिक्षा सुधार, पर्यावरण संरक्षण और अंतरराष्ट्रीय भागीदारी के नए मार्ग प्रशस्त होंगे।
वक्ताओं ने यह भी रेखांकित किया कि विश्व को “शांति और विकास” के साझा विज़न के लिए एकसाथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है, ताकि संतुलित और स्थिर भविष्य का निर्माण हो सके।
ग्लोबल पीस एंड डेवलपमेंट समिति द्वारा आयोजित यह सम्मेलन भारत में वैश्विक सहयोग और विकास संबंधी नई संभावनाओं को मजबूत करने वाला एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"



