Home » उत्तर प्रदेश » घर में सुख, शांति और समृद्धि बढ़ाने के लिए रखें इस तरह का कछुआ

घर में सुख, शांति और समृद्धि बढ़ाने के लिए रखें इस तरह का कछुआ

घर में सुख, शांति और समृद्धि बढ़ाने के लिए रखें इस तरह का कछुआ
Picture of jantaNow

jantaNow

Astrology – अगर आपके घर में कोई भी समस्या है स्वास्थ्य को लेकर या फिर शांति ना होने के कारण आप परेशान हैं तो हम आज आपको फेंगशुई से संबंधित एक टिप बताएंगे। किसको इस्तेमाल करने के बाद आपके जीवन में शांति तो आएगी ही और आपकी जिंदगी मैं समृद्धि भी आएगी। क्या आप फेंगशुई से संबंधित चीजे अपने घर में रख कर अपने घर या ऑफिस में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाना चाहते हैं? तो आप अपने घर में एक काला कछुआ रखिए।



Astrology चाइनीस फेंग शुई में काले कछुए को नक्षत्र का प्रतीक माना जाता है। इसको योग्य दिशा में रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। कछुए को उत्तर दिशा का प्रतीक माना जाता है। इसीलिए कुछ भी एक उत्तर दिशा में रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। अलग अलग काम के लिए अलग अलग तरह के कछुए का इस्तेमाल कर सकते हैं। ज्यादा ऊर्जा बढ़ाने के लिए मेटल का कछुआ इस्तेमाल करना चाहिए। घर में बीमारियों से बचने के लिए कछुए को अलग दिशा में रखना चाहिए। इसलिए कछुए को दरवाजे की दिशा में रखना चाहिए।



Astrology चाइनीस फेंग शुई में वास्तु शास्त्र में कछुआ को दूसरे नंबर पर लिया जाता है। कछुए का इस्तेमाल घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने के लिए होता है। एक पात्र में पानी लें और उसमें मेटल का कछुआ रखें। ऐसा करने से घर में पैसों की तंगी दूर हो जाएगी और आपका व्यवसाय बढ़ेगा।



   दोस्तों अगर आपको हमारे यह आर्टिकल्स अच्छा लगा तो लाइक कीजिए और अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स