Janta Now
लखनऊ : Up में अब सभी 60 वर्ष से ऊपर हो चुके व्यक्ति के बनेंगे आयुष्मान कार्ड
Health-Fitnessउत्तर प्रदेशराज्यसरकारी योजना

Ayushman Bharat Scheme | आयुष्मान कार्ड बनाने में एटा टॉप टेन में शामिल 

रिपोर्ट : सचिन सिंह चौहान 

एटा। आयुष्मान योजना के तहत सरकारी अस्पतालों के अलावा छह निजी अस्तपाल शामिल हो गए हैं। लोग अपना फ्री में इलाज करा सकते हैं। एटा शहर के अलावा जलेसर के भी अस्तपाल शामिल किए हैं।सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अभी और भी अस्तपालों को जोड़ा जाएगा।सप्ताह में 56 हजार 607 आयुष्मान कार्ड बनाये गये

आयुष्मान योजना जिला काउंलर डॉ. ज्योति ने बताया कि बीते एक सप्ताह में जिले में 26,626 टीमों ने आयुष्मान कार्ड बनाए हैं। इसमें बीते शनिवार को 4990, रविवार को 5648, सोमवार को 1717, मंगलवार को 3000, बुधवार को 1795, गुरुवार को 2735 और शुक्रवार को 4815 आयुष्मान कार्ड Ayushman Card बनाए गए हैं।

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme ) में कार्ड बनाने के लिए 24 घंटे चले विशेष अभियान चलाया गया। इसमें एटा प्रदेश की टॉपटेन की सूची में शामिल हो गया। इस कार्य की धीमी गति पाये ने पर डीएम ने कार्ड बनवाने के लिए नोडल अधिकारी बदल दिए थे। इस अभियान में कुल 12505 कार्ड बनाए गए।

मिली जानकारी क़े अनुसार डीएम ( DM ) प्रेम रंजन सिंह ने बताया के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रगति में सुधार को अधिकारियों, कर्मचारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। ग्रामीण, शहरी क्षेत्र में पंचायत सहायकों, कोटा डीलरों से मदद के लिए कहा था।शनिवार को 6186, रविवार को 6320 सहित कुल 12505 गोल्डन कार्ड बनाए गए।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया कि जिले में आयुष्मान भारत योजना में सूचीबद्ध प्रत्येक लाभार्थी का गोल्डन कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करें।वर्तमान में राशन की दुकानों पर सूचीबद्ध लाभार्थियों को ग्राम स्तरीय कर्मचारियों की मदद से गोल्डन कार्ड बनाए जाने की दिशा में बेहतर कार्य किया जाए । जिलाधिकारी ने इन कार्डों को बनाए जाने की जिम्मेदारी डीसी मनरेगा प्रभुदयाल को सौंपी थी।

Related posts

जहांगीरपुरी में बुलडोजर पर अगले आदेश तक प्रतिबंध, यूपी सरकार से मांगा गया जवाब

jantanow

01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग एवं दिमागी बुखार के उपचार हेतु चलाया जाएगा अभियान

jantanow

यूपी गॉट टैलेंट सीजन 14 में बागपत के विपुल जैन को किया सम्मानित

jantanow

‘मेरे पिता ही मेरा यौन शोषण करते थे ‘उनसे बचने के लिए मैं बिस्तर के नीचे छुप जाया करती थी : स्वाति मालीवाल 

jantanow

वाहन की जॉच के दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियों ग्राफी होनी चाहिए – जिलाधिकारी

jantanow

एक पेड़ मां के नाम भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष पूजा ने विभिन्न बूथों पर वृक्षारोपण किया

Leave a Comment