Agra: घटना दोपहर 1 बजे की हरिपर्वत के ट्रांसपोर्ट नगर में मेडले बेकर्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का है। बेकरी का ओवन फटने से 13 से अधिक कर्मचारी गंभीर रुप से झुलस गए। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई। बेकरी के झुलसे कर्मचारी रोड पर तड़पते रहे और मदद की गुहार लगाते रहे। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस पहुंची।पुलिस ने झुलसे हुए कर्मचारियों को बेकरी से बाहर निकाला।घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगो की मदद से गाड़ी में बैठकर एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।हादसे के बेकरी के मैनेजर जीतेन्द्र मौजूद थे।हादसे की सूचना मिलते ही कर्मचारियों के परिजन मौके पर पहुंच गए। हादसे को लेकर हंगामा करने लगे। बेकरी में घुसकर तोड़फोड़ का प्रयास किया। हंगामे की सूचना पर एसीपी हरिपर्वत आदित्या कुमार जी फाॅर्स के साथ मौके पर पहुंचे।पुलिस और स्थानीय लोगो ने कर्मचारियों के परिजनों को समझाकार शांत कराया।
सीनियर सेल्स ऑफिसर सुनील कुमार ने बताया की सब लोग कम कर रहे थे, तभी अचानक से तेज़ धमाका हुआ हम सब आए तो कई कर्मचारी तड़प रहे थे। ये हादसा टेक्निकल फाल्ट के कारण बताया जा रहा है।
थाना हरिपर्वत के इंस्पेक्टर अलोक कुमार सिंह जी ने बताया हादसे मे घायलों की पहचान हो गई है। अस्पताल मे सभी का इलाज चल रहा है। फिलहाल अभी तक कोई शिकायत नहीं आई। झुलसे लोगो के नाम विकेश,ललित, मिथुन,नारद, अवनिश, शशांक,प्रमोद, कृष्णा,विवेक, सोनू,होड़ी, छोटे और जागेश्वर है।