Home » उत्तर प्रदेश » आगरा » Agra News today | 25 लाख गांजा बरामद उड़ीसा से अरसैना गाँव मांगवाते थे,कई जिलों में फैला है जाल

Agra News today | 25 लाख गांजा बरामद उड़ीसा से अरसैना गाँव मांगवाते थे,कई जिलों में फैला है जाल 

Agra News today
Picture of (क्राइम रिपोर्टर) सचिन सिंह चौहान

(क्राइम रिपोर्टर) सचिन सिंह चौहान

Agra News Today | आगरा पुलिस कमिश्नरी में मादक पदार्थो कि तस्करी और बिक्री कि रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाये जा रहे है। इसी कड़ी में सिटी जोन कि थाना सिकंदरा पुलिस को सूचना मिली कि गाँव अरसैना में कुछ युवक संदिग्ध दिखाई दिये है। पुलिस अधिकारीयों को जानकारी देने के बाद युवक का सुराग लगाया गया।Agra News today

पुलिस युवको का पीछा करते हुए तस्करो के अड्डे पर पहुंची और दबिश देकर अरसैना गाँव से दो युवको को गिरफ्तार कर अड्डे से 155 किलो गांजा बरामद किया। बरामद किए गांजे कि कीमत 25 लाख रूपये बताई जा रही है।पकडे गए आरोपियों के नाम मनीष मुदगल निवासी अरसैना और ऋतिक कुमार निवासी ग्राम रैपुरा अहीर थाना अछनेरा है। तीसरा आरोपी पुलिस को देखकर पीछे वाले दरवाजे से भाग गया। ये तीनो लोग अवैध गांजा बेचने का काम करते है।

डीसीपी सिटी ने बताया कि तस्करों पर जारी रहेगी कार्यवाही  

डीसीपी सिटी ने बताया कि तस्करो ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि ये मकान हरिमोहन शर्मा का है, जो उनका साथी है। उड़ीसा से गांजा अरसैना गाँव मांगवाते थे। वहां से धीरे-धीरे गांजे को बाइक के माध्यम से आस-पास के क्षेत्रों में बेंडर्स को बेचने का काम करते थे। डीसीपी सिटी ने बताया कि गिरोह में मथुरा के भी कई तस्कर जुड़े हुए है। दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट और बीएनएस कि सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। आगे भी मादक पदार्थो और उसकी तस्करी को लेकर पुलिस कि कार्यवाही जारी रहेगी।

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स