Janta Now
आगराउत्तर प्रदेशक्राइम

महिला ने दो वर्षों में की 5 शादियां, पीड़ित पति ने लगाई पुलिस से गुहार

रिपोर्ट: सचिन सिंह चौहान 

Agra news today: ताजनगरी आगरा से एक बडी खबर सामने आयी है । दरअसल पूरा मामला पति-पत्नी के पारिवारिक विवाद का बताया जा रहा है। आगरा के थाना मालपुरा क्षेत्र के रहने वाले काल्पनिक नाम के (रोहित) की शादी वर्ष 2011 मे जसवंत नगर फक्कड़ पुरा की रहने वाली महिला (पिंकी) काल्पनिक नाम से हुई थी । वर्ष 2021 मे दोनों पति-पत्नी ने आपस मे तय किया की की 9 वर्षीय बेटी पत्नी के साथ रहेगी और बेटा युवक के साथ रहेगा ।

रोहित का आरोप है महिला ने दो वर्षो के अंदर एक, दो नहीं बल्कि पांच शादियां की है । महिला ने लगातार युवको को धोखा और ठगी की आगरा निवासी पति ने जसवंत नगर थाना पुलिस को तहरीर देकर अपनी नौ वर्षीय बेटी को सुपुर्द करने की मांग की है। पीड़ित पति ने सम्भावना जताई है की दो वर्षो के अंदर पांच युवकों से शादी करने वाली और कपड़ो की तरह युवक बदलने वाली महिला के आचरण के चलते उसकी बेटी भी गलत सोबत मे पड़ सकती है ।

बताया जा रहा है की पीड़ित पति की तहरीर पर डायल 112 पुलिस युवती के घर पहुंची और दोनों पति-पत्नी के बीच काउंसीलिंग शुरू हो गयी है। मामला जसवंत नगर पुलिस भी युवक की कहानी सुनकर दंग रह गयी। पीड़ित पति ने कहा है की अगर उसे थाना से न्याय नहीं मिला तोह उच्च अधिकारियो और माननीय मुख्यमंत्री जी से गुहार लगाएगा ।

Related posts

अपना दल एस जिला इकाई की मासिक बैठक सम्पन्न

यूनिसेफ इंडिया के नई दिल्ली मुख्यालय में सम्मानित हुए उत्तर प्रदेश के अमन कुमार 

ग्राम पंचायत बांसगांव में मानकविहीन आर सी सी रोड निर्माण कार्य होने से ग्रामीणों में आक्रोश

गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुई भारत को जानो प्रतियोगिता

मशरूम उत्पादन के लिए प्रति व्यक्ति प्रशिक्षण शुल्क 50 रु० निर्धारित

एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत चिकित्सालय में लगाया औषधिय पौधा

Leave a Comment