Home » उत्तर प्रदेश » आगरा » Agra News : भगवान सिंह टॉकीज के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

Agra News : भगवान सिंह टॉकीज के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया 

Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

रिपोर्ट: सचिन सिंह चौहान 

Agra News : प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज भगवान टाकीज के पास बने फ्लाईओवर के निचे वाहन  🚳 चेकिंग की गई और जो लोग डॉक्यूमेंट और बिना हेलमेट 🪖 के यात्रा कर रहे थे उन्हें सख्त हिदायत दी गई और उन्हें यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया गया। अपको बताते चले की वाहन चालक बिना हेलमेट के फ्लाईओवर के पहले कभी कभी उस रास्ते का इस्तेमाल करते है।

आज इस चेक चेकिंग अभियान के अंतर्गत फ्लाईओवर के पास यातायात पुलिस (police )की ड्यूटी पर आज श्री जीतेन्द्र कुमार, जायेंन्द्र सिंह ने वहा से निकल रहे वहन चालकों को हेलमेट पहने के लिए जागरूक किया । वही कुछ लोग हेलमेट तो पहने हुए थे उनको भी जागरूक किया वही कुछ लोग चलान से बचने के सस्ता हेलमेट का उपयोग करते है। उन्हें भी यातायात के नियमों के बारे में बताया गया और बताया गया कि हेलमेट महज चलान से बचने के लिए नहीं है हेलमेट का उपयोग आपकी जान बचाने के लिए किया जाता है इसलिए हमेशा ISI MARK वाले हेलमेट का ही उपयोग करें ।

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स