Janta Now
आगराउत्तर प्रदेशजिलाराज्य

Agra News : भगवान सिंह टॉकीज के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया 

रिपोर्ट: सचिन सिंह चौहान 

Agra News : प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज भगवान टाकीज के पास बने फ्लाईओवर के निचे वाहन  🚳 चेकिंग की गई और जो लोग डॉक्यूमेंट और बिना हेलमेट 🪖 के यात्रा कर रहे थे उन्हें सख्त हिदायत दी गई और उन्हें यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया गया। अपको बताते चले की वाहन चालक बिना हेलमेट के फ्लाईओवर के पहले कभी कभी उस रास्ते का इस्तेमाल करते है।

आज इस चेक चेकिंग अभियान के अंतर्गत फ्लाईओवर के पास यातायात पुलिस (police )की ड्यूटी पर आज श्री जीतेन्द्र कुमार, जायेंन्द्र सिंह ने वहा से निकल रहे वहन चालकों को हेलमेट पहने के लिए जागरूक किया । वही कुछ लोग हेलमेट तो पहने हुए थे उनको भी जागरूक किया वही कुछ लोग चलान से बचने के सस्ता हेलमेट का उपयोग करते है। उन्हें भी यातायात के नियमों के बारे में बताया गया और बताया गया कि हेलमेट महज चलान से बचने के लिए नहीं है हेलमेट का उपयोग आपकी जान बचाने के लिए किया जाता है इसलिए हमेशा ISI MARK वाले हेलमेट का ही उपयोग करें ।

Related posts

Basti: आयुष्मान आरोग्य मंदिर पोखरा मे स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन हुआ

गुरू गोविन्द सिंह के जन्मदिवस पर गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार होगा वितरित

बागपत में द्वितीय श्री श्याम वन्दना महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन

पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण/समयबद्धता के साथ निस्तारण करें – जिलाधिकारी

फ़िरोज़ाबाद सीवर टैंक की मोटर रिपेरिंग के दौरान बड़ा हादसा

jantanow

सोलर पम्प का वितरण पारदर्शी तरीके से लक्ष्य के सापेक्ष किया जायें

Leave a Comment