रिपोर्ट : सचिन सिंह चौहान
Agra : आगरा नगर निगम ( Agra Municipal Corporation ) भले ही सफाई (Cleaning ) व्यवस्था दुरुस्त होने के लाख दावे करता हो लेकिन यह तस्वीरे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर आप प्रशासन के दावे में कितनी सच्चाई है । यह तस्वीर आगरा प्रशासन की बदहाल सफाई व्यवस्था की चीख – चीख कर गवाही दे रही है।
यह तस्वीरे आगरा नगर में लंगड़े की चौकी सब्जी मंडी के पास की है । वार्ड में रहने वाले लोगों के मुताबिक अगर जल्दी सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो इस गंदगी के कारण आसपास के इलाके में बीमारी फैलने की आशंका जताई जा रही है । साथ इस गंदगी से आने वाली दुर्गंध के कारण स्थानीय लोगों का वहां रहना दुश्वार हो रहा है ।