Janta Now
गेटवे इंटरनेशनल स्कूल
बागपतउत्तर प्रदेशदेशशिक्षा

जन्माष्टमी उत्सव में हिस्सा लेने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में जन्माष्टमी उत्सव में हिस्सा लेने वाले बच्चों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत सभी प्रतिभागियों और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम बागपत पंकज वर्मा तथा एएसपी बागपत एनपी सिंह उपस्थित रहे।

जन्माष्टमी उत्सव इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपने अभिभावकों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए भाव विभोर कर देने वाला मातृ समर्पित गीत तथा पिता को आदर्श मानते हुए उनके समर्पण भाव को प्रकट करते हुए गीत प्रस्तुत किया। बच्चों ने सभी अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया तथा गेटवे बैंड और गेटवे राइफल्स के जवानों ने अतिथियों को सलामी दी तथा सभी बच्चों को इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडीएम तथा एएसपी द्वारा सम्मान पत्र प्रदान किए गए।गेटवे इंटरनेशनल स्कूल

कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12वीं के छात्र अर्जुन नैन तथा वंश चौहान ने किया। गेटवे म्यूजिकल ग्रुप के छात्रों द्वारा प्रस्तुत पापा कहते हैं तथा तू कितनी अच्छी है मां गीत ने सभी को भाव विभोर कर दिया। एडीएम बागपत शपंकज वर्मा ने बच्चों को उत्कृष्ट प्रस्तुति हेतु सभी को बधाई दी तथा कहा कि गेटवे प्रबंधन समिति बधाई की पात्र है तथा शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय का योगदान सराहनीय है। एएसपी बागपत नरेंद्र प्रताप सिंह जी ने कहा कि बच्चों की प्रस्तुति मंत्र मुग्ध कर देने वाली थी तथा इस प्रकार की प्रस्तुति गेटवे के प्रशिक्षण की स्पष्ट झलक देने वाली थी।

गेटवे इंटरनेशनल स्कूल इस अवसर पर प्रबंध समिति की ओर से विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित चौहान ने सभी उपस्थित अतिथियों का आभार प्रकट किया। विद्यालय के प्रबंधक कृष्णपाल तथा अध्यक्ष सुनील प्रधान ने सभी के प्रति अपना आभार प्रकट किया और मुख्य अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संजय शर्मा, अजय राणा, प्रतिभा राज, सवेरा, मनोरमा, गायत्री, चक्षु, सूरज, मनीषा, वैशाली, रुचि, आनंद और विशाल आदि उपस्थित रहे।

Related posts

सोनभद्र: रेप केस में BJP विधायक राम दुलारे को मिली 25 साल की कैद और 10 लाख जुर्माना; जाएगी सदस्यता

गुड फ्राइडे पर जनपद बागपत के चर्चाे में हुई विशेष प्रार्थना सभाएं

jantanow

टूण्डला पुलिस व एसओजी टीम ने सवा करोड़ की शराब पकड़ी, खाने के तेल के साथ ले जा रहे थे शराब,1200 पेटी बरामद

जनपद रामपुर की ₹610 करोड़ की 84 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी

jantanow

डा राममनोहर लोहिया को उनकी पुण्यतिथि पर किया गया याद

जानलेवा फायरिंग कर भाग रहे 4 बदमाशों को बागपत पुलिस ने दबोचा

jantanow

Leave a Comment