बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
नियमित टीकाकरण के महाप्रबंधक डॉ मनोज शुक्ल व भारत सरकार की टीम में शामिल गुजरात और राजस्थान के विशेषज्ञों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागपत का निरीक्षण किया और यहां की सब व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोल्ड चैन एवं अन्य सब सुविधाओं को जांचा-परखा, जिसमें सब कुछ ओके मिला। टीम के सदस्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को मिलने वाली सब सुख- सुविधाओं से पूरी तरह संतुष्ट नजर आये।
इसको लेकर उन्होंने बागपत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ विभाष राजपूत के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और आगे जनमानस के लिए इसी तरह अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित कर उनका हौसला बढ़ाया। भारत सरकार की टीम में राजस्थान से आये डॉक्टर अनिल बघेल, बड़ोदरा गुजरात से आये डॉक्टर अजय सिंह परमार समेत अन्य कई लोग शामिल थे।