Home » उत्तर प्रदेश » बागपत के पांच युवा हिमाचल प्रदेश के मंडी में भारत की सांस्कृतिक विरासत का करेंगे अनुभव

बागपत के पांच युवा हिमाचल प्रदेश के मंडी में भारत की सांस्कृतिक विरासत का करेंगे अनुभव

Picture of Baghpat

Baghpat

13 जनवरी तक अंतर्राज्यीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम में मंडी हिमाचल प्रदेश में होंगे शामिल

बागपत, 10 जनवरी 2025: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र बागपत के तत्वावधान में बागपत जिले के पांच प्रतिभावान युवाओं का चयन अंतर्राज्यीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम में हुआ है। यह कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में 09-13 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। चयनित युवाओं में नीतीश भारद्वाज, वाशु कुमार, गुलफ़्सा राजपूत, मानसी ढाका और शिवी शामिल हैं। शनिवार को यह युवा मंडी के संस्कृति सदन, कांगणीधार पहुंचे, जहां कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम का उद्देश्य देशभर के युवाओं के बीच राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक आदान प्रदान को बढ़ावा देना है। इसके माध्यम से विभिन्न राज्यों के युवा एक-दूसरे की संस्कृति, परंपरा, और जीवनशैली को समझते हुए भारत की समृद्ध विरासत का अनुभव करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को हिमाचल प्रदेश की स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को समझने का अवसर मिलेगा। इसमें सांस्कृतिक आदान प्रदान, श्रमदान, क्षेत्रीय भाषा का परिचय, पारंपरिक पाक कला, खेलकूद, वेशभूषा, बौद्धिक सत्र, संदेशप्रद लघु चलचित्र, और क्षेत्रीय भ्रमण जैसी गतिविधियां शामिल हैं। ये गतिविधियां युवाओं के ज्ञानवर्धन के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व विकास में भी सहायक होंगी।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पांच जिलों—बागपत, बुलंदशहर, मेरठ, जालौन और रायबरेली से कुल 25 युवाओं का चयन हुआ है। ये युवा न केवल हिमाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव करेंगे, बल्कि वहां की जीवनशैली, परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर को भी करीब से जानेंगे।

नेहरू युवा केंद्र बागपत के उपनिदेशक अरुण तिवारी ने बताया, “यह कार्यक्रम न केवल युवाओं को देश की विविध सांस्कृतिक धरोहर से अवगत कराएगा, बल्कि उन्हें विभिन्न राज्यों के युवाओं के साथ संवाद और सहयोग के अवसर भी प्रदान करेगा। इससे देश की भावनात्मक एकता को और मजबूती मिलेगी।”

चयनित युवाओं में से गुलफ़्सा राजपूत ने कहा, “यह हमारे लिए एक अनोखा अवसर है। हमें न केवल नई संस्कृति को समझने का मौका मिलेगा, बल्कि अपने अनुभवों को साझा करके अपने जिले और प्रदेश का नाम रोशन करने का भी अवसर है।”

नीतीश भारद्वाज ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “यह अनुभव हमारी सोच और दृष्टिकोण को व्यापक करेगा और हमें देश की विविधता के महत्व को समझने में मदद करेगा।”

अंतर्राज्यीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के माध्यम से यह युवा अपने ज्ञान, अनुभव और विचारों को साझा कर लौटेंगे। इससे न केवल बागपत जिले के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी, बल्कि यह कार्यक्रम भारत की एकता और विविधता के महत्व को भी उजागर करेगा।

Baghpat
Author: Baghpat

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स