Janta Now
गेटवे इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रितिका वर्मा बनी जीईओ साइंटिस्ट
बागपत

गेटवे इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रितिका वर्मा बनी जीईओ साइंटिस्ट

बागपत। विवेक जैन।

Baghpat News – गेटवे इंटरनेशनल स्कूल की भूतपूर्व छात्रा ( scientist names ) रितिका वर्मा  (Ritika Verma) का स्कूल में भव्य स्वागत किया गया। रितिका वर्मा जो कि जनपद बागपत की पहली वैज्ञानिक बनी और अपने विद्यालय परिवार तथा जनपद का नाम रोशन किया। रितिका वर्मा ओएनजीसी में जीईओ वैज्ञानिक के रूप में चयनित हुई है। इस गौरवान्वित अवसर पर रितिका वर्मा को विद्यालय प्रांगण में विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित चौहान ने शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।



विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित चौहान ने कहा कि बागपत की बेटी और गेटवे इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा Ritika Verma आज के युवाओं के लिए एक मिसाल है, जिससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। सभी बच्चों ने रितिका का जोरदार तालियों के द्वारा मंच पर स्वागत किया। कृतिका ने कहा कि वह अमित सर ने एक गुरु के रूप में उन्हें सदैव आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया है तथा समय-समय पर उनका मार्गदर्शन किया है।



गेटवे विद्यालय एक ऐसी संस्था है, जहां बच्चों को सिर्फ दिमाग से ही नहीं बल्कि दिल से पढ़ाया जाता है। यहां बच्चों को भावनात्मक रूप से भी मजबूत बनाया जाता है, ताकि बच्चे असफलता से हताश न हो, बल्कि उससे सीखते हुए जीवन में आगे बढ़े। इस अवसर पर संजय शर्मा, अजय राणा, प्रतिभा राज, सवेरा, मनोरमा, आनंद, नदीम अहमद आदि मौजूद रहे।



Related posts

आईसीएसई बोर्ड में अर्जुन नैन को बेहतरीन प्रदर्शन करने पर किया गया सम्मानित

jantanow

खेकड़ा की रामलीला में हुआ भव्य सम्मान समारोह का आयोजन

बागपत के विपुल जैन को बॉलीवुड़ सुपरस्टार शाहबाज खान ने किया सम्मानित

jantanow

बसौद गाँव ने मनाया अपना 167 वाँ शहादत दिवस

प्रसिद्ध समाजसेवी दीपक यादव की तेहरवीं में उमड़ा जनसैलाब

jantanow

विश्वविख्यात जैन तीर्थ बड़ागांव में मनाया गया पार्श्वनाथ निर्वाण महोत्सव

विवेक जैन ( बागपत )

Leave a Comment