Home » बागपत » गेटवे इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रितिका वर्मा बनी जीईओ साइंटिस्ट

गेटवे इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रितिका वर्मा बनी जीईओ साइंटिस्ट

गेटवे इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रितिका वर्मा बनी जीईओ साइंटिस्ट
Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

बागपत। विवेक जैन।

Baghpat News – गेटवे इंटरनेशनल स्कूल की भूतपूर्व छात्रा ( scientist names ) रितिका वर्मा  (Ritika Verma) का स्कूल में भव्य स्वागत किया गया। रितिका वर्मा जो कि जनपद बागपत की पहली वैज्ञानिक बनी और अपने विद्यालय परिवार तथा जनपद का नाम रोशन किया। रितिका वर्मा ओएनजीसी में जीईओ वैज्ञानिक के रूप में चयनित हुई है। इस गौरवान्वित अवसर पर रितिका वर्मा को विद्यालय प्रांगण में विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित चौहान ने शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।



विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित चौहान ने कहा कि बागपत की बेटी और गेटवे इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा Ritika Verma आज के युवाओं के लिए एक मिसाल है, जिससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। सभी बच्चों ने रितिका का जोरदार तालियों के द्वारा मंच पर स्वागत किया। कृतिका ने कहा कि वह अमित सर ने एक गुरु के रूप में उन्हें सदैव आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया है तथा समय-समय पर उनका मार्गदर्शन किया है।



गेटवे विद्यालय एक ऐसी संस्था है, जहां बच्चों को सिर्फ दिमाग से ही नहीं बल्कि दिल से पढ़ाया जाता है। यहां बच्चों को भावनात्मक रूप से भी मजबूत बनाया जाता है, ताकि बच्चे असफलता से हताश न हो, बल्कि उससे सीखते हुए जीवन में आगे बढ़े। इस अवसर पर संजय शर्मा, अजय राणा, प्रतिभा राज, सवेरा, मनोरमा, आनंद, नदीम अहमद आदि मौजूद रहे।



भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स