Janta Now
बागपत में 48 दिवसीय भक्ताम्बर विधान का हुआ भव्य समापन
धर्म

बागपत में 48 दिवसीय भक्ताम्बर विधान का हुआ भव्य समापन

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। 

बागपत शहर के अजितनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में निर्ग्रंथ पाठशाला द्वारा आयोजित 48 दिनों से चल रहे भक्ताम्बर विधान का भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम में भारतीय जैन महासंघ के उत्तर प्रदेश महामंत्री अमित जैन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर निर्ग्रंथ पाठशाला के विद्यार्थियों यूविका जैन, आकांशा जैन, परी जैन, स्वस्ति जैन, प्राची जैन, अरहंत जैन, दिव्यांश, वेदिका अंत, पिहू ने सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर वाले बडे बाबा आदिनाथ भगवान की गाथा का भव्य मचंन एक नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया और श्रद्धालुओं की खूब प्रशंसा प्राप्त की।बागपत में 48 दिवसीय भक्ताम्बर विधान का हुआ भव्य समापन



48 दिवसीय विधान में भाग लेने वाली सभी महिलाओं, पाठशाला के संचालकों व समापन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों द्वारा गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। गिफ्टों का वितरण कपिल जैन, आलोक जैन, प्रवीण जैन, ब्रज किशोर जैन के सौजन्य से किया गया।बागपत में 48 दिवसीय भक्ताम्बर विधान का हुआ भव्य समापन



जैन समाज बागपत के अध्यक्ष पंकज जैन ने जैन धर्म के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए भारतीय जैन महासंघ और उनके द्वारा आयोजित निर्ग्रंथ पाठशाला की प्रशंसा की और उपस्थित लोगों से जैन धर्म के सिद्धान्तों को अपने जीवन में धारण करने को कहा।भारतीय जैन महासंघ की महिला जिला उपाध्यक्ष बबीता जैन, निर्ग्रंथ पाठशाला के संचालक यश जैन व सार्थक जैन ने कार्यक्रम में आने के लिए सभी अतिथियों व श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।



कार्यक्रम मे जैन समाज बागपत के महामन्त्री अतुल जैन, बिजेंद्र जैन, राकेश मित्तल, जिनेन्द्र जैन, विनित जैन, नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, अंशुल जैन, कमल जैन, विकास जैन, बबीता जैन, ममता जैन, मनीषा जैन, मीनू जैन, नीलम जैन, कामनी जैन, सुधा जैन, पूनम जैन, रेखा जैन, रत्ना जैन, पिंकी जैन, प्रीती जैन सहित अनेकों श्रद्धालुगण उपस्थित थे।


Related posts

Holi 2023 : वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने हर्षोल्लास के साथ मनाया होली मिलन समारोह

jantanow

बागपत के परशुराम भवन में हुआ ऐतिहासिक श्रीहनुमान कथा का आयोजन 

jantanow

प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने लगायी माता की भव्य चौकी

Bhupendra Singh Kushwaha

19 नवम्बर से बड़ा गांव में गुरु मंदिर में प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा

jantanow

शनिवार के दिन करें यह कार्य प्रसन्न हो जाएंगे शनिदेव बदल देंगे तकरीर

jantanow

सिद्धपीठ श्री शनि धाम एवं श्री खाटू श्याम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का हुआ भव्य शुभारम्भ

Bhupendra Singh Kushwaha

Leave a Comment