Janta Now
खुशी एक्सप्रेस का सीएचसी अधीक्षक डॉ विभाष राजपूत ने किया उदघाटन
बागपत

खुशी एक्सप्रेस का सीएचसी अधीक्षक डॉ विभाष राजपूत ने किया उदघाटन

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

Baghpat News Today – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागपत पर सघन मिशन इन्द्रधनुष फाइव प्वाइंट जीरो के प्रचार प्रसार के लिये संस्था कोर एडरा इंडिया के सौजन्य से चलाई गई खुशी एक्सप्रेस का चिकित्सा अधीक्षक डॉ विभाष राजपूत ने फीता काटकर उदघाटन किया। ब्लॉक बागपत के चार हाईरिस्क क्षेत्रों निवाड़ा, खूबीपुरा, बागपत अर्बन वार्ड 18 व वार्ड 22 में खुशी एक्सप्रेस पर ही जादूगर राज गुप्ता द्वारा जादू का तमाशा दिखाते हुए समुदाय को संदेश दिया कि ऐसे बच्चे जिनका टीकाकरण कोविड-19 के दौरान या अन्य किसी वजह से छूटा हुआ है या बीच में छूट गया है वे माता-पिता अपने 5 साल तक के बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण 7 अगस्त से 12 अगस्त तक चलने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष के दौरान उनके क्षेत्र में लगे टीकाकरण सत्र पर जाकर बच्चों का टीकाकरण अवश्य करा लें।खुशी एक्सप्रेस का सीएचसी अधीक्षक डॉ विभाष राजपूत ने किया उदघाटन



साथ ही सभी गर्भवती माताएं जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है वह भी टीकाकरण करा ले। समुदाय में टीकाकरण के प्रति उचित संदेश पहुंचाने मे डीएमसी फसीउर्र रहमान, बीएमसी मंजू शर्मा द्वारा पूर्ण सहयोग दिया गया। मरकज वाली मस्जिद वार्ड नंबर 22 में शहर काजी हबीबुर्रहमान ने खुशी एक्सप्रेस का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।



Related posts

21 वीं सदी के भारत निर्माण में राजीव गांधी का महत्वपूर्ण योगदान – जाहिद कुरैशी

पद्मावती धाम खेकड़ा में हुयी माता रानी की भक्तिमय आराधना

लव-कुश जन्मस्थली पर लगे मेले में पहुॅंचे 90 हजार से अधिक श्रद्धालुगण

jantanow

गुमनाम शहीदों को पहचान दिलाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

jantanow

यूनेस्को के साथ मिलकर सतत विकास लक्ष्यों को बढ़ावा देंगे अमन कुमार

jantanow

विधायक सहेन्द्र सिंह रमाला के पिता की पुण्यतिथि पर उमड़ा जन सैलाब

jantanow

Leave a Comment