brahmastra movie : मिली जानकारी के अनुसार कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर कंगना रनौत ने ब्रह्मास्त्र पर सीधा वार किया है. इसके अलावा उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी, फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर, एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट पर भी तंज कसा है.
brahmastra movie | brahmastra movie trailer |Brahmastra Box Office
brahmastra movie trailer आप यहा देख सकते है । कंगना रनौत ने ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी पर निशाना साधा है. इसके अलावा उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर पर भी हमला बोला है. ब्रह्मास्त्र को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. कंगना ने फिल्म निर्माता पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में कुछ लोग किसी फिल्म के प्रमोशन के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कमाल आर खान को उनकी वजह से गिरफ्तार किया गया था.
कंगना रनौत ने आगे कहा है कि अयान मुखर्जी को जीनियस कहने वालों को तुरंत जेल भेज देना चाहिए. यह भावनाओं को आहत करता है. करण जौहर जैसे लोगों से सवाल करना चाहिए जो किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से ज्यादा दूसरों की जिंदगी में दिलचस्पी रखते हैं. आपको बता दें कि कंगना रनौत से पहले विवेक अग्निहोत्री ने भी ब्रह्मास्त्र पर निशाना साधा था.