रिपोर्ट,दिलीप कुमार
कप्तानगंज – कप्तानगंज रेंज के अन्तर्गत चिलमा बीट क्षेत्र के भिखरिया गांव में बिना परमिट के सागौन के पेड़ की कटान हो रही थी । सागौन के पेड़ कटने की सूची पर पहुंची कप्तानगंज वन विभाग की टीम ने कटी लकड़ी को कब्जे में लेकर लकड़ी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है ।
आपको बता दें कि विकासखण्ड दुबौलिया के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मसहा के राजस्व गांव भिखरिया में सुबह से लकड़ी ठेकेदार राम वृक्ष सोनकर द्वारा बिना परमिट के सागौन के पेड़ की कटान कराई जा रही थी जिसमें लगभग 06-07 पेड़ सागौन की कटान होते समय कप्तानगंज वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और लकड़ी काटने की मशीन एवं कटी सागौन के पेड़ की लकड़ी को कब्जे में ले लिया । मौके पर सागौन के पेड़ की कटान बन्द है ।
उक्त प्रकरण में वन क्षेत्राधिकारी राजू प्रसाद ने बताया कि भिखरिया में कट रहे सागौन के पेड़ की सूचना पर वन विभाग के कर्मचारियों से जांच कराई गई है मौके पर 04-05 सागौन के पेड़ की कटान हुई थी लकड़ी ठेकेदार राम वृक्ष सोनकर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है । कप्तानगंज रेंज में पहले की अपेक्षा बहुत कम अवैध पेड़ों की कटान हो रही है हरे पेड़ों / अवैध पेड़ों की कटान की सूचना पर तत्काल लकड़ी ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है ।
